Ahmedabad Plane Crash: हादसे को लेकर परेशान हुए अक्षय कुमार समेत ये सितारे, शोक में डूबा बॉलीवुड

Bollywood Reaction on Ahmedabad Plane Crash
Bollywood Reaction on Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sardar Vallabhbhai Patel International Airport) पर एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस खबर के सामने आने के बाद लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इस विमान में 200 से ज्यादा लोग सवार थे। ये प्लेन टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही मेघानी नगर में हादसे का शिकार हो गया है। इस दुखद घटना पर बॉलीवुड सितारों ने गहरा शोक जताया है। बॉलीवुड स्टार्स की आंखें भी नम हो गई हैं।
हादसे से दुखी हुए बॉलीवुड स्टार्स
गुजरात में अभी हाल ही में एक प्लेन क्रैश हो गया है। इस हादसे में अभी तक कई लोगों के मरने और घायल होने की खबरें सामने आ रही हैं। इस खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है। अब इस हादसे पर बॉलीवुड स्टार्स के रिएक्शन सामने आने भी शुरू हो गए हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने X पर लिखा, 'एयर इंडिया के हादसे ने मुझे हैरान कर दिया है।' जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'अहमदाबाद से टेकऑफ के बाद एयर इंडिया फ्लाइट के हादसे की खबर ने मुझे हिलाकर रख दिया। इस दुख को शब्दों में बयान करना नामुमकिन है।' रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा, 'इस हादसे ने दिल तोड़ दिया। यात्रियों, उनके परिवारों और प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।' सनी देओल (Sunny Deol), अनन्या पांडे (Ananya Panday), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी शोक जताया। इस हादसे के बाद लोगों बस प्लेन में सवार यात्रियों की सेहत को लेकर दुआ मांग रहे हैं।
शोक में डूबा बॉलीवुड
इस खबर ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। स्टार्स के रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि ये प्लेन लंदन जा रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited