'Son Of Sardaar 2' के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने दिलजीत दोसांझ को लेकर चल रहे विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'दोनों साइड्स को बात...'

Pics Credit: Instagram and Varinder
Ajay Devgn on Diljit Dosanjh's Controversy: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' (Son Of Sardaar 2) का ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज कर दिया है। इस मूवी के ट्रेलर को देखने के बाद सभी ने अजय देवगन स्टारर की खूब तारीफ की है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ-साथ रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, अश्विनी कालसेकर, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया और शरत सक्सेना सहित पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। इस मूवी में अजय देवगन सरदार के लुक में दिखाई देंगे। 'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को लेकर चल रहे विवाद पर भी खुलकर बात की।
दिलजीत दोसांझ को लेकर बात करते हुए चल विवाद पर अजय देवगन ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ट्रोलिंग कहां से आ रही है। क्या सही है और क्या गलत है। मैं उनकी जगह इस बारे में कमेंट नहीं कर सकता हूं। उसकी अपनी प्रॉब्लम होगी। जो लोग दिलजीत दोसांझ की आलोचना कर रहे हैं उनकी अपनी समझ होगी।'
इस बारे में आगे बात करते हुए अजय देवगन ने कहा, 'जब दो अलग-अलग दृष्टिकोण होता तो बैठकर बात करने से इसका समाधान निकलेगा। आप अपने हिसाब से सोच रहे हैं, वो अपने हिसाब से सोच रहे हैं, ऐसा नहीं होता। इसलिए मैं किसी को दोष नहीं दूंगा। मैं यह भी नहीं कहूंगा कि इसमें कौन गलत है और कौन सही है। मेरा मानना है कि उन्हें बातचीत की जरूरत है।'
बताते चलें कुछ दिनों पहले पहलगाम में टूरिस्टों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया था। वहीं दूसरी ओर दिलजीत दोसांझ ने जब 'सरदार जी 3' का ट्रेलर जारी किया तो उसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं। इसके बाद से दिलजीत दोंसझ को लेकर लोगों ने तरह-तरह की बातें बनानी शुरू कर दी थी। कईयों ने तो दिलजीत दोसांझ को बैन करने की मांग कर दी थी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited