बॉलीवुड

पहले दलित क्रिकेटर पलवंकर बालू की बायोपिक में नजर आएंगे Ajay Devgn, तिग्मांशु धुलिया करेंगे निर्देशन

Ajay Devgn Will Do cricketer Palwankar Baloo Biopic: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन जल्द ही पहले दलित क्रिकेटर पलवंकर बालू (Palwankar Baloo) की बायोपिक में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए निर्माताओं ने इंडस्ट्री के टैलेंटेड डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया को चुना है।

FollowGoogleNewsIcon

Ajay Devgn Will Do cricketer Palwankar Baloo Biopic: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) के पास इस समय नए प्रोजेक्ट की कमी नहीं है। 'शैतान' की सफलता के बाद निर्माताओं ने अजय देवगन के साथ नई फिल्मों पर काम करना शुरू कर दिया है। कुछ दिनों रिपोर्ट्स सामने आई थी कि अजय देवगन ने 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन शक्ति के साथ एक बिग बजट फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। वहीं अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अजय देवगन के हाथ अब पहले दलित क्रिकेटर पलवंकर बालू (Palwankar Baloo) की बायोपिक लग गई है।

Ajay Devgn

अजय देवगन को इस बायोपिक के मिलने की घोषणा प्रोड्यूसर प्रीति सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की है। एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा, 'हम रामचंद्र गुहा सर की किताब 'ए कॉर्नर ऑफ ए फॉरेन फील्ड' पर आधारित बालू पालवंकर की कहानी का निर्माण कर रहे हैं।' प्रीति क्रिकेटर की जिंदगी को बड़े परदे पर दर्शकों के बीच पेश करने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म के जल्द से जल्द शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धुलिया करते नजर आएंगे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन इस समय फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले कश्मीर में चल रही शूटिंग सेट से अजय देवगन की कई पिक्स सामने आई थीं, जिसमें उन्हें पुलिस की वर्दी में देखा गया। फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी।

End Of Feed