Jolly LLB 3: अरशद वारसी और अक्षय कुमार को कोर्ट में लड़ते देखेंगे फैंस, सच्ची घटना पर आधारित है कहानी

Jolly LLB 3
Jolly LLB 3 : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार( Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म हाउसफुल 5( Housefull 5) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की ये फिल्म फैंस को खूब पसंद आ रही है। कॉमेडी फिल्मों के किंग कहे जाने वाले अक्षय कुमार के पास बैक टू बैक कई फिल्में हैं। हाउसफुल 5 के बाद अब वह सीधा जॉली एलएलबी 3 में नजर आने वाले हैं। उनकी ये मूवी इसी साल रिलीज होगी। हाल ही में अपनी बातचीत में एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी ये फिल्म कैसी होने वाली है।
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत में बताया कि जॉली एलएलबी 3कोर्टरूम-कॉमेडी फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित होगी। इस बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, पार्ट 1 और पार्ट 2 में सच्ची घटनाएं हैं, इसलिए पार्ट 3 (जॉली एलएलबी 3) में भी कुछ सच्ची घटनाएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह और अरशद वारसी दोनों तीसरी किस्त में साथ आ रहे हैं और फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने साथ में बहुत अच्छा समय बिताया। अक्षय कुमार ने अरशद वारसी की तारीफ की और कहा कि वह कमाल के एक्टर हैं। प्यारे लड़के हैं उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया।
अक्षय ने बताया कि उन्होंने जॉली एलएलबी 3 को सिर्फ़ 2.5 महीने में पूरा कर लिया है। सुभाष कपूर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बेहतरीन लेखक हैं। वह सिर्फ़ अपनी कलम से फ़िल्म बनाते हैं और वह बहुत प्यारी लाइनें लिखते हैं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूँ। हमने इसे ढाई महीने में पूरा कर लिया। यह बहुत बढ़िया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited