Hera Pheri 3: परेश रावल संग चल रहे विवाद पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'जो भी होगा आपके सामने...'

Akshay Kumar and Paresh Rawal
Akshay Kumar on Paresh Rawal Out From Hera Pheri 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की साल 2025 में कई मूवीज रिलीज हो चुकी हैं। फिल्मों करने साथ-साथ अक्षय कुमार कई कारणों से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी फिल्म 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) की एक तरफ जहां शूटिंग शुरू होने वाली थी, वहीं दूसरी ओर अब यह अटक गई है। दिग्गज अभिनेता परेश रावल के इस मूवी से बाहर होने के बाद एक अलग ही विवाद शुरू हो गया है। ऐसे में अब परेश रावल के साथ चल रहे विवाद पर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ दी है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में अक्षय कुमार ने अपनी क्या राय रखी है।
'कन्नापा' के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, 'जो भी हो रहा है आप लोगों के सामने हो रहा है। मैं खुद भी अपनी फिंगर क्रॉस किए हुए हूं। मैं बस यही चाहता हूं जो भी अच्छा हो। सभी चीजें ठीक होनी चाहिए मुझे ऐसा ही लग रहा है।' परेश रावल के फिल्म 'हेरा फेरी 3' के बाहर के बाद से यह मूवी शुरू नहीं हो पा रही है।
'हेरा फेरी 3' से बाहर होने के बाद परेश रावल ने कहा था कि 'बाबूराव गणपतराव आप्टे' का किरदार उनके लिए गले का फंदा बन गया है। अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड सिनेमा ने परेश रावल के खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया। कंपनी ने परेश रावल के खिलाफ 25 लाख रुपये का मुकदमा भी किया। यही वजह है कि परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच के रिश्ते अब धीरे-धीरे बिगड़ते चले जा रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी हो पाती है या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited