बॉलीवुड

अब नहीं देख सकेंगे राहा कपूर का क्यूट सा मुखड़ा, आलिया-रणबीर कपूर ने लगा दी नो पिक पॉलिसी

Alia-Ranbir Request No Pic Policy for Raha Kapoor: रणबीर कपूर ने मीडिया से कहा कि आप लोगों को बुला कर हम बस विनती कर रहे हैं हमारे बच्चे की भलाई के लिए आप उसकी फोटो न लें। माता-पिता के रूप में हम कोशिश कर रहे हैं कि हम अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए कितना कुछ कर सकते हैं।
Alia-Ranbir Request No Pic Policy for Raha Kapoor

Alia-Ranbir Request No Pic Policy for Raha Kapoor

Alia-Ranbir Request No Pic Policy for Raha Kapoor: अभिनेत्री आलिया भट्ट( Alia Bhatt) ने हाल ही में पैपराजी के साथ अपना जन्मदिन मनाया। मीडिया के साथ एक गेट-टूगेदर में आलिया और रणबीर एक साथ नजर आए। आलिया भट्ट ने केक काटकर दो दिन पहले ही अपना जन्मदिन मना लिया। इस खास मौके पर आलिया-रणबीर ने मीडिया से रिक्वेस्ट की कि वह उनकी बेटी राहा कपूर के निजी जीवन से दूर रहें। उन्होंने पैपराजी से क्या-क्या कहा आइए आपको बताते हैं।

रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) ने पैपराजी से बात करते हुए कहा कि , मैं मुंबई में पला बड़ा हुआ हूं। हम इंडस्ट्री में पैदा हुए हैं। आप सभी लोग परिवार हैं। ऐसा कोई कानूनी रास्ता लेने की हमको जरूरत नहीं है। हम आप लोगों को बुलाते हैं आप से विनती करते हैं आप लोग सुनते हैं। हम ये नहीं कह रहे कि आप के ऊपर कोई केस कर देंगे। आप लोगों को बुला कर हम बस विनती कर रहे हैं हमारे बच्चे की भलाई के लिए आप उसकी फोटो न लें। माता-पिता के रूप में हम कोशिश कर रहे हैं कि हम अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए कितना कुछ कर सकते हैं। जितना करोगे उतना करोगे. आजकल कैमरा फोन वाला कोई भी व्यक्ति कुछ भी कर सकता है और उसे पोस्ट कर जंगल की आग की तरह फैला सकता है। तो वो हमारे कंट्रोल में नहीं है, आप हमारे परिवार जैसे हों तो आप हमारे कंट्रोल में हैं। हम आपको बोल सकते हैं विनती कर सकते हैं।

आलिया भट्ट( Alia Bhatt) ने पैपराजी को इस बात का सोल्यूशन दिया कि वह केवल हमारी ही फोटो क्लिक करें, जब हमरें साथ राहा हो तो इंतजार करें हम उसे छोड़कर आएंगे तब हमारी फोटो लें। आलिया ने कहा कि अगर गलती से कोई पिक क्लिक हो जाती है तो राहा की फोटो पर कोई भी इमोजी लगा दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited