'तारे जमीन पर' के बाद आमिर खान फिल्म डायरेक्ट न करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं उस टाइप का आदमी हूं...'

Aamir Khan on Direction
Aamir Khan on Direction: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिर खान की ये फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। आमिर खान की इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच आमिर खान का एक इंटरव्यू सामने आया है। आमिर खान इस इंटरव्यू में अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए नजर आए। इसी दौरान आमिर खान ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' (Taare Zameen Par) के बाद डायरेक्शन क्यों छोड़ दिया। तो चलिए जानते हैं क्या है वजह
आमिर खान ने इस वजह से छोड़ा डायरेक्शन
एक्टर आमिर खान एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। आमिर खान ने अभी हाल ही में Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्म 'तारे जमीन पर' के बाद उन्होंने डायरेक्शन से हाथ क्यों पीछे खींच लिए। आमिर खान ने कहा कि 'मैंने "तारे जमीन पर" के बाद कोई फिल्म इसलिए डायरेक्ट नहीं की, क्योंकि मुझे एक्टिंग काफी पसंद है।' इसके आगे उन्होंने कहा कि 'मैं उस टाइप का आदमी हूं कि अगर मैं बोर हो रहा हूं तो मैं काम नहीं कर पाता।' आमिर खान ने अपने बयान से साफ कर दिया है वो आगे भी डायरेक्शन की दुनिया में नजर नहीं आएंगे।
लाहौर 1947 को लेकर भी दिया अपडेट
आमिर खान अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'लाहौर 1947' (Lahore 1947) है जिसमें प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और सनी देओल (Sunny Deol) लीड रोल में हैं। इस फिल्म को लेकर आमिर खान ने अभी हाल ही में अपडेट दिया था। आमिर खान ने बताया 'सनी देओल का एक धमाकेदार एक्शन सीन है, जो दर्शकों को हैरान कर देगा। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि 'लाहौर 1947' कोई एक्शन फिल्म नहीं है, बल्कि एक इमोशनल ड्रामा है।' आमिर खान के इंटरव्यू को लेकर आपकी क्या राय है कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited