• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
बॉलीवुड

'डॉन' डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 साल की उम्र में हुआ निधन, फरहान अख्तर ने दी श्रद्धांजलि

Chandra Barot Dies At Age 86: बॉलीवुड ने एक और दिग्गज को खो दिया। 1978 की आइकॉनिक फिल्म डॉन (Don) के डायरेक्टर चंद्र बरोट (Chandra Barot) का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। इस खबर ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। चंद्र बरोट के निधन पर आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी दुख जताते नजर आए।

Follow
GoogleNewsIcon

Chandra Barot Dies At Age 86: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म डॉन (Don) के डायरेक्टर चंद्र बरोट (Chandra Barot) का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। रविवार सुबह मुंबई के बांद्रा में गुरु नानक हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी पत्नी दीपा बरोट (Deepa Barot) ने बताया कि वो पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस (Pulmonary Fibrosis) से जूझ रहे थे। इस बीमारी ने उनके फेफड़ों को कमजोर कर दिया था और वो डॉ. मनीष शेट्टी (Dr. Manish Shetty) की देखरेख में थे। इससे पहले उन्हें जसलोक हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया था। इस खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड में शौक के लहर दौड़ पड़ी है।

Chandra Barot Dies At Age 86

Image Source: Google

फिल्म डॉन से मिली थी पहचान

फिल्म चंद्र बरोट के निधन की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक चंद्र बरोट को याद करते नजर आ रहे हैं। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) जो अब डॉन 3 (Don 3) डायरेक्ट कर रहे हैं, ने उन्हें 'ओजी डॉन' कहकर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा और भी लोग चंद्र बरोट को श्रद्धांजलि देते नजर आए। आपको बता दें कि चंद्र बरोट बॉलीवुड में फिल्म 'डॉन' के बाद मिली। पहले चंद्र बरोट की फिल्म को फ्लॉप बताया जाता था, बाद में इसे कल्ट क्लासिक माना गया।

कैसे शुरू हुआ था करियर

चंद्र बरोट का जन्म तंजानिया में हुआ था, जहां उनके पिता बैंक में काम करते थे। 1960 के दशक में वो भारत आए और मनोज कुमार (Manoj Kumar) के साथ पुरब और पश्चिम (Purab Aur Pachhim) जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। 'डॉन' की सक्सेस के बाद उन्होंने आश्रिता (Aashrita) और प्यार भरा दिल (Pyar Bhara Dil) जैसी फिल्में भी बनाईं लेकिन वो डॉन जैसी कामयाबी नहीं दोहरा पाए। चंद्र बरोट को आप कैसे याद कर रहे हैं, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे है...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Entertainment Newsletter!
End Of Feed