बॉलीवुड

अरबाज खान ने कंफर्म की शूरा खान की प्रेग्नेंसी, कहा-'मेरे लिए फिर से एक नया एहसास है...'

Arbaaz khan confirmed sshura pregnancy: अरबाज खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शूरा खान की प्रेग्नेंसी कंफर्म की है। बीते कुछ समय से कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखन के बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि शूरा जल्द ही मां बनने वाली है, लेकिन अब एक्टर ने इस खबर पर पुष्टी दे दी है। आइए जानते हैं कि एक्टर ने और क्या कहा है।
Arbaaz Khan confirmed Sshura Khan

Arbaaz Khan confirmed Sshura Khan

Arbaaz khan confirmed sshura pregnancy: अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) के शादी के बाद पहली बार पेरेंट्स बनने की खबरें जोरों पर हैं। अब अरबाज खान ने इस खबर को कंफर्म कर दिया है। लंबे समय से कपल को साथ में स्पॉट किया जाता था, जिसके बाद से फैंस कयास लगाते थे कि शूरा खान प्रेग्नेंट है। अब इन अफवाहों पर अरबाज खान ने पुष्टी कर दी है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा-"मैं हमेशा कुछ ऐसा करने की तलाश में रहता हूं, जो थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो। कभी-कभी जो मैंने पहले किया है उससे थोड़ा अलग हो।" दूसरी बार प्यार होने पर एक्टर ने कहा-"अगर आप एक बार प्यार में पड़ जाते हैं, तो आप फिर से प्यार में पड़ सकते हैं, क्योंकि आपके अंदर प्यार है। तो आप प्यार देते रह सकते हैं। किसी चीज या किसी व्यक्ति से प्यार करना कभी भी समस्या नहीं होती। किसी से नफरत करना और गलत काम करना एक समस्या है।"

खुशी और जिम्मेदारी का एक नया एहसास

अरबाज ने कहा-"मैंने अपने जीवन में कभी किसी चीज के लिए पैसे नहीं दिए। शूरा की प्रेग्नेंसी मुझे खुशी और जिम्मेदारी का एक नया एहसास दे रही है। यह हमारे दोनों के जीवन का बहुत ही सही समय है। मैं उस जानकारी से इनकार नहीं कर रहा हूँ क्योंकि अभी यह कुछ ऐसा है जो बाहर है, मेरा परिवार इसके बारे में जानता है। लोगों को इसके बारे में पता चल गया है, और यह ठीक है। यह काफी स्पष्ट भी है। हम खुश और उत्साहित हैं। हम अपने जीवन में इस नए जीवन का स्वागत करने जा रहे हैं।"दोनों ने 2023 में शादी की थी अब दोनों पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited