Arjun Rampal ने शुरू की आदित्य धर के साथ शूटिंग, एक्टर ने शेयर की सेट से BTS तस्वीरें

Arjun Rampal (credit Pic: instagram)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने आदित्य धर (Aditya Dhar) की एक्शन पैक फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। एक्टर ने फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। रणबीर के साथ फिल्म में अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिका में हैं। एक्टर ने हाल ही में फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं। फिल्म की शूटिंग थाईलैंड में चल रही है। अर्जुन रामपाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक्टर ने मिरर सेल्फी शेयर की है। एक्टर मेकअप करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ब्लैक स्वेटशर्ट और सनग्लासेस लगाए हुए दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- इस बॉलीवुड स्टार ने Sonakshi-Zaheer का किया फूलों की माला से स्वागत, बोले-आखिर में हुई प्यार की जीत
एक्टर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ये एक शुरुआत है सुपरस्ट्रोक की। #बीटीएस। आदित्य धर की फिल्म की शूटिंग थाईलैंड, कनाडा और मुंबई में होगी। फिल्म के सेट से अर्जुन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
अर्जुन रामपाल ने शेयर की सेट से तस्वीरें
27 जुलाई को फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी। मेकर्स ने अभी तक फिल्म के नाम का ऐलान नहीं किया है। रणवीर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए कहा था कि ये मेरे फैंस के लिए है। मेरे फैंस को एक अलग तरह के सिनेमाटिक एक्सपीरियंस मिलेगा। फिल्म के पोस्टर पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की थी। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, रणबीर फिल्म में रॉ एजेंट का रोल प्ले करेंगे। एक्टर ने इस फिल्म के लिए अपने लुक को बदला है। फिल्म में आर माधवन, अक्षय खन्ना सीनियर ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited