बॉलीवुड

Sai Rajesh की फिल्म से बाहर हुए Babil Khan, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Babil Khan EXITS Sai Rajesh's Film: बाबिल खान ने कुछ दिनों पहले एक ब्रेकडाउन वीडियो पोस्ट कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब बाबिल खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बड़ी जानकारी देते बताया है कि वो साउथ डायरेक्टर साई राजेश की फिल्म से बाहर हो रहे हैं।
Babil Khan EXITS Sai Rajesh's Film

Babil Khan EXITS Sai Rajesh's Film

Babil Khan EXITS Sai Rajesh's Film: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) कई वजह से सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को लेकर बात की थी। ब्रेकडाउन वीडियो के वायरल होने के बाद बाबिल खान ने आलोचनाओं का सामना किया था। अब बाबिल खान ने एक पोस्ट जारी कर फिर से अपने फैन्स को हैरान कर दिया हैं। इस पोस्ट के माध्यम से बाबिल ने बताया है कि वो साउथ निर्देशक साई राजे (Sai Rajesh) की फिल्म से बाहर हो रहे हैं।

सई राजेश की फिल्म से बाहर हुए बाबिल खान

बाबिल खान ने साई की फिल्म से बाहर होने के बारे में एक ऑफिशियल पोस्ट जारी कर दिया है। इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत धैर्य, जुनून और सम्मान के साथ साई राजेश सर और मैं दोनों एक मैजिक क्रिएट करने के लिए साथ आने वाले थे। कुछ परिस्थितियों के कारण अब चीजें आगे बढ़ नहीं पा रही हैं, जिसकी हमने प्लानिंग की थी।'

बाबिल खान ने आगे बताया कि वो कुछ दिनों के ब्रेक ले रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से बाबिल ने साई राजेश को फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं भेजीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं और हम दोनों के बीच काफी प्यार है। हम फ्यूचर में जल्द ही मिलेंगे और एक बार फिर मैजिक क्रिएट करेंगे।' बाबिल खान के इस पोस्ट के बाद साई राजेश ने भी अभिनेता के इस फैसले का सम्मान किया है। साई राजेश ने बाबिल को बेहतरीन और हार्डवोर्किंग एक्टर बताया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited