बॉलीवुड

Bade Miyan Chote Miyan: वाशु भगनानी ने फिल्म फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा - 'अली अब्बास जफर समझ नहीं पाए...'

Vashu Bhagnani on Bade Miyan Chote Miyan Flop: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की नाकामी पर चुप्पी तोड़ते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) अपनी राय रखी। वाशु भगनानी ने फिल्म के डायरेक्टर को लेकर ये बात कही।
Vashu Bhagnani on Bade Miyan Chote Miyan Flop

Vashu Bhagnani on Bade Miyan Chote Miyan Flop

Vashu Bhagnani on Bade Miyan Chote Miyan Flop: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर काफी बज बना था लेकिन 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इस बिग बजट फिल्म के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। फिल्म के फ्लॉप होने के काफी समय के बाद अब प्रोड्यूसर वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) ने फिल्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए जानते हैं वाशु भगनानी ने क्या कहा है।

वाशु भगनानी ने कही ये बात

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। फिल्म के फ्लॉप होने से मेकर्स अब भी परेशान नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी का एक इंटरव्यू सामने आया है। Ronak Kotecha को दिए इंटरव्यू के दौरान वाशु भगनानी फिल्म के फ्लॉप होने पर बोले। उन्होंने कहा कि 'बहुत अच्छी फिल्म थी पहली वाली, अमिताभ बच्चन और गोविंदा वाली। दूसरी वाली ठीक नहीं थी। डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने फिल्म का टाइटल ही नहीं समझा। हम बार-बार कहते रहे कि ये कॉमेडी है। एक्शन डालो ठीक है लेकिन ये एक्शन-कॉमेडी होनी चाहिए।' वाशु भगनानी का ये इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है।

फिल्म में नजर आए ये सितारे

अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), और आलिया एफ (Alaya F) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी अहम रोल में थे। अक्षय कुमार की ये फिल्म बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के फ्लॉप होने के कारणों पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited