बॉलीवुड

Bastar: The Naxal Story Teaser: नक्सलवाद पर प्रहार करेंगी अदा शर्मा, वामपंथियों को भी लेंगी आड़े हाथों

Bastar: The Naxal Story Teaser: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदा खान ने अपनी फिल्मों से हमेशा लोगों का दिल जीता है। जल्द ही वह 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में नजर आने वाली हैं, जिससे जुड़ा टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। टीजर वीडियो में अदा खान बेबाक अंदाज में नजर आईं।
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का टीजर रिलीज

'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' का टीजर रिलीज

Bastar: The Naxal Story Teaser: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आखिरी बार उन्होंने फिल्म 'द केरल स्टोरी' में देखा गया था। वहीं अब जल्द ही वह 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) में नजर आने वाली हैं, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। अदा शर्मा (Adah Sharma) फिल्म के टीजर में बड़े ही बेबाक अंदाज में नजर आईं। उन्होंने नक्सलियों द्वारा भारतीय जवानों को मारने की बात पर तो आक्रोश दिखाया ही। साथ ही नक्सलियों पर प्रहार करने व उन्हें फांसी चढ़ाने की भी बात कही।

यह भी पढ़ें: Love And War में खलनायक का रोल निभाएंगे Ranbir Kapoor, आलिया-विक्की के इश्क के बनेंगे दुश्मन!

'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) के टीजर में अदा खान के चेहरे पर आक्रोश दिखाई दिया। वह टीजर में कहती नजर आईं, "पाकिस्तान के साथ 4 युद्धों में हमारे 8738 जवान शहीद हुए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15000 से ज्यादा जवानों की हत्या की। जवानों को नक्सलियों ने बहुत ही क्रूरता से मारा और इसका जश्न जेएनयू में मनाया गया था। सोचिये हमारे देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, हमारे जवानों की शहादत पर जश्न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच? बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं ये नक्सली और उनका साथ दे रहे हैं बड़े-बड़े शहरों में बैठे ये वामपंथी।"

अदा शर्मा (Adah Sharma) 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) के टीजर में आगे कहती दिखाई दीं, "इन वामपंथियों को सड़क पर खड़ा कर गोली मार दूंगी। चढ़ा देना फांसी पर, मैं नीरजा माधवन, आईपीएस वॉर अगेंस्ट नक्सल। जय हिंद।" बता दें कि अदा शर्मा की ये फिल्म 15 मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited