Bastar: The Naxal Story Twitter Review: अदा शर्मा ने उधेड़ दी नक्सलवाद की बखिया, दर्शकों का भी जीता दिल

'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' ट्विटर रिव्यू
Bastar The Naxal Story Twitter Review: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपनी फिल्मों और अंदाज से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। अदा शर्मा ने साल 2023 में 'द केरल स्टोरी' से तूफान मचा दिया था। उनकी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की थी। वहीं अब अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) भी बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। खास बात तो यह है कि इस फिल्म के साथ भी अदा शर्मा लोगों के दिलों में धाक जमाती दिख रही हैं। फिल्म की कहानी के साथ-साथ अदा शर्मा की एक्टिंग को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bastar: The Naxal Story Review: नक्सलियों से प्रभावित आदिवासी महिलाओं की व्यथा और दर्द दिखाती है बस्तर
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) में अदा शर्मा (Adah Sharma) ने आईपीएस नीरजा माधवन की भूमिका अदा की है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आम आदिवासी नक्सलवाद और माओवाद की चपेट में आ रहे हैं। मूवी को लेकर कहा जा रहा है कि इसे देखने के लिए मजबूत कलेजा चाहिए होगा, क्योंकि इसके कई सीन्स ऐसे हैं जो झकझोर कर रख देंगे। अदा शर्मा की एक्टिंग की बात करें तो नीरजा माधवन के तौर पर वह खूब जची हैं। गुस्सा और तेवर उनके ऊपर खूब जच भी रहा है। वहीं लोग भी अदा शर्मा की तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं।
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' (Bastar: The Naxal Story) की तारीफ में एक यूजर ने लिखा, "कल बस्तर को देखने का मौका मिला। ये भी एक ऐसा छुपा हुआ मुद्दा है, जिसपर हमारा ध्यान बहुत कम ही जाता है। फिल्म नक्सलियों के बारे में बताती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे मासूम लोग उनका निशाना होते हैं और इसी तरह की व्यवस्था हर जगह फैली हुई है। मूवी में दिखाया गया कि कैसे साल दर साल वे अपना जाल बिछाते गए।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बस्तर: द नक्सल स्टोरी' देखी। लेकिन ऐसी फिल्म कभी नहीं देखी। हिंसा आपके सामने है, लेकिन ये भी उस 1000 प्रतिशत से कम है, जो माओवादियों ने आम लोगों के साथ किया है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited