बॉलीवुड

Bholaa Movie Review by Kajol: काजोल ने अजय देवगन की भोला को दिए 5 स्टार, बोली 'मैं थिएटर में तालियां बजा रही...'

Bholaa Movie Review by Kajol: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई मूवी भोला (Bholaa) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अजय देवगन ने बीती रात फिल्म भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें काजोल (Kajol) भी पहुंची थीं। काजोल ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया के जरिए फिल्म भोला का रिव्यू दिया है। काजोल के अनुसार उन्हें फिल्म भोला देखते हुए काफी मजा आया।
Bholaa review by Kajol

Bholaa review by Kajol

Bholaa Movie Review by Kajol: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई फिल्म भोला (Bholaa) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म भोला में अजय देवगन और तब्बू (Tabu) की जोड़ी फिर से एक साथ दिखाई दे रही है। बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन ने बीती रात फिल्म भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें उनकी पत्नी काजोल (Kajol) भी पहुंची थीं। काजोल ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया है कि उन्हें फिल्म भोला कैसी लगी? काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके कहा है कि उन्होंने थिएटर में अजय देवगन की भोला काफी एन्जॉय की। काजोल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, 'भोला को जरूर जरूर जरूर देखें। यह पैसा वसूल मूवी है। अजय देवगन मैं लगातार तालियां बजाती रही और चिल्लाती रही। भोला 3डी में भी रिलीज होगी।'

अजय देवगन ने खुद किया है भोला का डायरेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म भोला का डायरेक्शन खुद किया है। अजय देवगन की फिल्म भोला में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। थिएटर से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म भोला को अजय देवगन ने बहुत बड़े स्तर पर शूट किया है। इसे देखते हुए दर्शकों को साउथ फिल्मों की याद आएगी। अजय देवगन जब भी किसी फिल्म का डायरेक्शन करते हैं तो कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करते हैं। फिल्म भोला में उन्होंने इतना शानदार एक्शन शूट किया है कि दर्शक कई जगहों पर भौचक्के रह जाते हैं।

2023 की दूसरी बिगेस्ट ओपनर बनने को तैयार भोला

अजय देवगन की भोला साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनने को तैयार है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म भोला ओपनिंग डे पर लगभग 15 करोड़ का कारोबार कर सकती है। फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छा उत्साह है और वो इसे देखने के लिए थिएटर का रुख करने को तैयार हैं। भोला को रामनवमी की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited