Border 2 के फाइनल शूट के लिए पंजाब पहुंचे वरुण धवन-अहान शेट्टी, लुक ने खींचा सबका ध्यान

Image Source: Ahan Shetty Instagram
Border 2 Final Shoot: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। सनी देओल एक के बाद एक फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने वाले हैं। सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर एक के बाद एक अपडेट भी सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में सनी देओल की फिल्म की टीम के साथ एक फोटो खूब वायरल हुई थी। इसके अलावा सनी देओल खुद भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर अपडेट देते रहते हैं। इन सब के बीच फिल्म बॉर्डर से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म की शूटिंग के लिए वरुण धवन (Varun Dhawan) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) अब इस जगह पहुंच गए हैं।
फाइनल शूट के लिए पंजाब पहुंचे 'बॉर्डर 2' के स्टार्स
फिल्म बॉर्डर 2 से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म के सितारे शूटिंग के लिए नई लोकेशन पर पहुंच गए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन और अहान शेट्टी फिल्म बॉर्डर 2 के फाइनल शूट के लिए पंजाब पहुंच गए हैं। वरुण धवन और अहान शेट्ट ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें दोनों फ्लाइट में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में वरुण धवन और अहान शेट्टी एकदम नए लुक में नजर आए। अहान शेट्टी और वरुण धवन की मूंछों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। सनी देओल और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म 23 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
सनी देओल ने बेटे संग की मस्ती
इस खबर के साथ-साथ सनी देओल अपने एक वीडियो के लेकर भी चर्चा में है। सनी देओल ने हाल ही में उन्होंने अपने बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) के साथ एक मजेदार रोड ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। इन वीडियो और फोटोज में सनी देओल अपने बेटे संग जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। सनी देओल के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। सनी देओल के फैंस इस वीडियो पर दिल खोलकर प्यार भी लुटा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited