Chamunda: आलिया भट्ट ने साइन की दिनेश विजान की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर, जल्द होगा ऐलान!!

Alia Bhatt in talks with Dinesh Vijan for a supernatural horror thriller
Alia Bhatt doing Chamunda: बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने करियर की शुरुआत से ही दर्शकों के बीच में अलग पहचान बना ली थी। आलिया भट्ट लगातार नए-नए कैरेक्टर्स करके दर्शकों के दिलों पर खास जगह बना चुकी हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो रोमांटिक मूवीज, फैमिली ड्रामा और एक्शन फिल्मों के बाद आलिया भट्ट ने निर्माता दिनेश विजान के बैनर हॉरर मूवी साइन कर ली है। दिनेश विजान काफी समय से सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर चामुंडा बनाने की सोच रहे थे, जिसके लिए उन्होंने आलिया भट्ट के साइन किया है। आलिया भट्ट को इस फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद आया है और इस मूवी का ऐलान किया जा सकता है।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने पिंकविला से बात करते हुए बताया है, 'आलिया भट्ट और दिनेश विजान (Dinesh Vijan) हमेशा से ही कोई प्रोजेक्ट साथ में करने को इच्छुक थे। ये दोनों हमेशा ही किसी न किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में बातें करते रहते थे। दिनेश विजान ने हाल ही में आलिया भट्ट को एक फिल्म का आइडिया सुनाया था, जो उन्हें काफी पसंद भी आया है। दिनेश विजान चाहते थे कि आलिया उनके बैनर की साइकलॉजिकल सुपरनैचुरल थ्रिलर करें, जिसके लिए उन्होंने हां कह दी है। लव एंड वॉर करने के बाद आलिया भट्ट दिनेश विजान की ये हॉरर मूवी करेंगी। फिल्म की शूटिंग साल 2025 के फर्स्ट क्वार्टर से शुरू होगी।'
सूत्र ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'आलिया भट्ट दिनेश विजान के बैनर से जुड़ने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। दिनेश विजान ने स्त्री, भेड़िया, मुंज्या और रूही नाम की हॉरर फिल्में बना चुके हैं। आलिया भट्ट की अगली फिल्म इसी यूनिवर्स का हिस्सा होगी। आलिया भट्ट के अलावा दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स के साथ कियारा आडवाणी भी जुड़ेंगी।' बताते चलें कि आलिया भट्ट इन दिनों लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे संजय लीला भंसाली बना रहे हैं। इसके साथ-साथ उनके खाते में यशराज बैनर की अल्फा भी है, जिसमें वो एक्शन करती दिखाई देंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited