अजय-रकुल प्रीत की De De Pyaar De 2 की शूटिंग सितंबर महीने में होगी शुरू, आर माधवन निभाएंगे ये किरदार

Ajay Devgn, Rakulpreet and R Madhavan (credit Pic: Instagram)
De De Pyaar De 2: अजय देवगन (Ajay Devgn), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और तबू (Tabu) की सुपरहिट फिल्म दे दे प्यार दे साल 2019 में रिलीज हुई थी। फैंस इस फिल्म के सीक्वल के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने सीक्वल का ऐलान कर दिया है। दे दे प्यार दे 2 में अजय और रकुल के साथ इस बार तबू नजर नहीं आएंगी। तबू की जगह पर इस बार फिल्म में आर माधवन लीड रोल निभाएंगे। अजय, तबू और माधवन फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। ये भी पढ़ें-आदित्य रॉय कपूर के प्यार को भुलाकर इस विदेशी मुंडे से इश्क लड़ा रही हैं अनन्या पांडे? इस बात से मिला सबूत
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में था। लेकिन अजय को सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग के लिए यूके जाना पड़ा। इस वजह से फिल्म की शूटिंग को पोस्टपोन करना पड़ा था। अजय, रकुलप्रीत और माधवन अब फिल्म की शूटिंग के लिए पंजाब जाएंगे। पंजाब में फिल्म की शूटिंग 15 से 20 दिन के लिए होगी। फिल्म की शूटिंग सितंबर के मिड में शुरू होगी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग मुंबई में अक्टूबर महीने में होगी। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।
पंजाब में होगी 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग
फिल्म में पंजाब के ट्रेडिशनल कल्चर को दिखाया जाएगा। सूत्र ने आगे बताया कि आर माधवन रकुल के पिता की मुख्य भूमिका निभाएंगे। अजय और आर माधवन के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के प्रोडक्शन का काम फुल स्पीड से चल रहा है। मेकर्स इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग को खत्म करना चाहते हैं। फिल्म में पहले पार्ट में अजय और रकुल की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म अगले साल मई महीने में रिलीज हो सकती है। मेकर्स ने अभी तक फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited