बॉलीवुड

मूंछों पर ताव देते हुए दिलजीत दोसांझ ने दिया ट्रोल्स को जवाब, बॉर्डर 2 से नहीं हुए बाहर

Diljit Dosanjh Border 2 Video: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म सरदार जी 3 की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं। इस वजह से लोग दिलजीत को काफी ट्रोल कर रहे हैं। ऐसी खबरें सामने आई थी कि दिलजीत को बॉर्डर 2 से बाहर निकाल दिया गया है। हालांकि अब इस मामले पर दिलजीत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
diljit border 2

diljit border 2

Diljit Dosanjh Border 2 Video: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवाद छिड़ गया है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने बवाल खड़ा कर दिया है। दिलजीत दोसांझ अब लोगों के निशाने पर आ गए हैं। तमाम लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि दिलजीत दोसांझ को सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 से निकाल दिया गया है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। दिलजीत ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

दिलजीत दोसांझ ने ट्रोल्स को दिया जवाब

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो कि इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस क्लिप से ये साफ हो गया है कि दिलजीत बॉर्डर 2 से बाहर नहीं हुए है। क्लिप में दिलजीत यूनिफॉर्म और नीली पगड़ी में वैनिटी से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिलजीत स्क्रिप्ट पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, 'बॉर्डर 2।' दिलजीत दोसांझ के इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। जहां कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनपर प्यार भी बरसा रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ पर बरसे अशोक पंडित

हाल ही में एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया था। इसे लेकर अशोक पंडित ने दिलजीत और नसीरुद्दीन शाह दोनों को ही जमकर लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा था कि वे दिलजीत के साथ कोई काम नहीं करने वाले हैं। बताते चलें कि फिल्म सरदार जी 3 में नजर आ रही एक्ट्रेस हानिया आमिर पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी काफी पॉपुलर हैं। हानिया आमिर ने कई पाकिस्तानी टीवी शोज और फिल्मों में काम किया हैं। लोग उनकी एक्टिंग को पसंद करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited