Drishyam 2 Box Office Weekend: 3 दिन में कमाए 63 करोड़, अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने वीकेंड पर तोड़ा रिकॉर्ड

drishyam 2 Box Office
Drishyam 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना की फिल्म 'दृश्यम 2' को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जी हां, 'दृश्यम 2' को रिलीज हुए 3 तीन पूरे हो गए और इसके साथ ही इसने वीकेंड में छप्पर फाड़ कमाई की है। दर्शकों और क्रिटिक्स फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं जिसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म के मेकर्स पर नोटों की बारिश हो रही है। 'दृश्यम 2' के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स ने जैसा कि पहले ही दावा कर दिया था कि फिल्म का वीकेंड कलेक्शन शानदार रहने वाला है और ऐसा ही हुआ है।
Drishyam 2 ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट के मुताबिक 'दृश्यम 2' ने तीसरे दिन करीब 26.70 करोड़ का बिजनेस किया (आंकड़े शुरुआती हैं इनमें फेरबदल संभव है)। इसके साथ ही वीकेंड पर इसका टोटल कलेक्शन 63 करोड़ के ऊपर पहुंच गया। पहले उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 45 से 50 करोड़ के बीच का बिजनेस कर सकती है। सभी अनुमानों के पीछे छोड़ते हुए इसने बंपर कमाई कर डाली है। ट्रेड एनालिस्ट के कयास हैं कि दृश्यम 2 अपने पहले सप्ताह के अंत तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी और ये बात जल्द ही सच साबित होने वाली है।
ऐसा लग रहा है कि दृश्यम 2 सुपरहिट होने की राह पर है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 12 करोड़ के आसपास का ओपनिंग बिजनेस करेगी। लेकिन ये सारे अनुमानों से परे अच्छा कलेक्शन हुआ है। दृश्यम 2' ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बॉक्स ऑफिस पर 'दृश्यम 2' ने दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 20.75 से 22.75 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का दो दिन का कलेक्शन लगभग 36.50 करोड़ रहा। दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि अब देर रात के शोज फिर से शुरू कर दिए गए हैं। इसका असर कमाई में साफ देखने को मिल रहा।
बता दें कि अजय देवगन की 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' मलयालम भाषा में इसी नामों से बनी फिल्मों का हिन्दी रीमेक हैं। मलयालम की 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुईं थीं। निर्माता कुमार मंगत के बेटे अभिषेक पाठक ने 'दृश्यम 2' का निर्देशन किया है। फिल्म को लेकर फिल्म के निर्देशक अभिषेक पाठक की खूब तारीफ हो रही है। हिंदी में भी ‘दृश्यम’ हिट रही और अब ‘दृश्यम 2’ भी उसी राह पर है। निर्देशक के रूप में अभिषेक पाठक की 'दृश्यम 2' पहली हिट फिल्म है, इससे पहले वह 'उजड़ा चमन' का निर्देशन कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited