Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर

Emergency Teaser OUT
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत (kangana ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) के कारण चर्चा में बनी हुई है। बता दें इस फिल्म का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इमरजेंसी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। मेकर्स ने टीजर रिलीज करते हुए ट्रेलर रिलीज डेट की भी जानकारी शेयर की है।
टीजर में नजर आ रहा है कि इंदिरा गांधी के रूप में दिखने के लिए कंगना रनौत ने कितनी मेहनत की है। भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने के लिए कंगना के मेकओवर के कुछ बीटीएस पल भी टीजर में दिखाई दे रहे हैं। टीजर रिलीज होते ही जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस टीजर को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने जानकारी दी है कि इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 06 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। अब फैंस बेस्रबी से इस ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। इस टीजर को मेकर्स और कंगना रनौत ने शेयर किया है। टीजर को शेयर करते हुए लिखा गया है कि-"कंगना रनौत भारतीय इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिला इंदिरा गांधी के रुप में बदल गईं है।
सुपरहिट मूवी
इस टीजर में एक यूजर ने लिखा-इसे कहते हैं एक्टर और इसी को कहते हैं एक्टिंग। पूरा बॉलीवुड एक तरफ है और कंगना दूसरी तरफ! दूसरे ने लिखा-सुपरहिट मूवी। तीसरे ने लिखा- कंगना हमारे सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं और मैं वास्तव में चाहता हूं कि कंगना और अच्छी फिल्में करें न कि राजनीति करें।
कब रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ईर्द गिर्द घूमेगी। इसके साथ ही फिल्म में साल 1975 में लगी इमरजेंसी के दौर को दिखाया जाएगा। कंगना रनौत के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी जैसे सितारे नजर आएंगे। बता दें ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited