बॉलीवुड

'Jannat 3' बनने की कन्फ्यूजन को Emraan Hashmi ने किया दूर, बोले 'इस समय काम जारी है...'

Emraan Hashmi on Jannat 3: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की नई मूवी 'ग्राउंड जीरो' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस मूवी की रिलीज के बाद अब इमरान हाशमी ने अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए 'जन्नत 3' को कन्फर्म कर दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की स्टोरी पर काम जारी है।
Emraan Hashmi

Emraan Hashmi

Emraan Hashmi on Jannat 3: इमरान हाशमी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'फूटपाथ' से की थी, जो साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनका लोगों को खूब पसंद आया था और तभी उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपनी मेहनत और लगन से इमरान हाशमी ने बॉलीवुड की दुनिया में खूब नाम कमाया है। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने 'मर्डर', 'अक्सर', 'जन्नत', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'टाइगर 3' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। अब अभिनेता की नई फिल्म 'ग्राउंड जीरो' ने 25 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी है। वहीं दूसरी ओर इमरान हाशमी ने यह भी बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि 'जन्नत 3' इस समय वर्किंग फेज में है।

'जन्नत 3' को इमरान हाशमी ने किया कन्फर्म

DNA के साथ बात करते हुए इमरान हाशमी ने कन्फर्म करते हुए बताया है कि 'जन्नत' सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देंगे। 'जन्नत 3' को लेकर इमरान हाशमी ने कहा कि बातें चल रही हैं, जिस तरह आवारापन हुई है, उसी तरह ये भी होगी लेकिन थोड़ा समय लग सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि वो फिल्म का सीक्वल नहीं बल्कि इसे एक फ्रेंचाइजी के तौर पर बनाएंगे।

इमरान हाशमी ने लोगों की चिंता को दूर करते हुए यह भी कहा कि फिल्म की कहानी पर काम जारी है और टीम नए आईडिया पर काम कर रही है। उन्होंने यह बताया कि फिल्म की कहानी क्रिकेट पर बेस्ड होगी या फिर इसे एक नए तरह से पेश किया जाएगा। फिलहाल इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। यह एक सच्ची कहानी है, जिसमें इमरान हाशमी को बीएसएफ ऑफिसर नरेन्द्र नाथ धर दुबे के रोल में देखा जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited