सलमान खान की 'सिकंदर' के फेलियर पर Emraan Hashmi ने दिया रिएक्शन, बोले '10 साल पहले लोगों ने...'

Emraan Hashmi and Salman Khan
Emraan Hashmi on Sikandar Failure: इमरान हाशमी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। इन दिनों इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म 'ग्राउंड जीरो' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ दिनों पहले यानी ईद के खास मौके पर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को मेकर्स ने बनाने में 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे। पहले दिन दुनिया भर में 50 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने के बाद भी यह बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करने में विफल ही रही। 'सिकंदर' (Sikandar) के फेलियर पर अब इमरान हाशमी ने अपना रिएक्शन दिया है।
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए जब इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) से सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों के फेलियर पर पर अपना रिएक्शन दिया। इमरान हाशमी ने कहा, 'मैंने काफी समय से उनसे बात नहीं की है लेकिन मुझे लगता है कि वो एक बार धांसू कमबैक करेंगे। वो इतने सालों से यहां है और उतार चढ़ाव आते रहते हैं। 10 साल पहले लोग यही बात शाहरुख खान के लिए कहते थे। वो फिर वापसी करेंगे।'
बताते चलें इमरान हाशमी ने सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में काम किया था। इस फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन की भूमिका निभाई थी। फिल्म में कैटरीना कैफ भी लीड रोल में थीं और इसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया था। यह मूवी भी उम्मीद के मुताबिक कमाई करने में सफल नहीं रही थी। वहीं दूसरी ओर इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल के दिन रिलीज होगी। फिल्म में उन्हें एक बीएसएफ के किरदार में देखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited