Entertainment News 29th April 2023: माता सीता के रोल में कृति को देख फैंस हुए इंप्रेस, पोन्नियिन सेल्वन 2 ने की बंपर ओपनिंग

entertainment news (credit pic: instagram)
Entertainment News 29th April 2023: एंटरटेनमेंट जगत के लिए आज का दिन काफी धमाकेदार रहा। सिनेमाघरों में ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन -2 अच्छा बिजनेस कर रही है। आदिपुरुष के मेकर्स ने सीता नवमी पर कृति सेनन का मोशन पोस्टर शेयर किया है। बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। जॉन अब्राहम धूम 3 में नजर आएंगे। गौतम गुलाटी करना चाहते थे बिग बॉस ओटीटी को होस्ट। आइए बिना देर किए जानते हैं आज दिन भर की मनोरंजन जगत की बड़ी खबरों के बारे में।
आदिपुरुष के मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर
आदिपुरुष के मेकर्स ने सीता नवमी के खास मौके पर मोशन पोस्टर शेयर किया है। मोशन पोस्टर में एक्ट्रेस माता सीता के रोल में नजर आएगी। माता सीता के किरदार में कृति बेहद खूबसूरत लग रही हैं। माता सीता के रोल में कृति को देखकर फैंस काफी इंप्रेस हो गए। सोशल मीडिया पर कृति का मोशन पोस्टर छाया हुआ है। आदिपुरुष इस साल 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
पोन्नियिन सेल्वन ने की बंपर ओपनिंग
निर्देशक मणीरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पोन्नियिन सेल्वन ने अपने फर्स्ट डे पर बंपर ओपनिंग की। फिल्म ने पहले दिन 32 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म की कहानी चोला सम्राज्य पर आधारित है। दर्शक लंबे समय से पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम समेत कई कलाकार मौजूद है।
आठवें दिन फुस्स हुई किसी का भाई किसी की जान
किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है। आठवें दिन की कमाई का आकंड़ा सामने आ गया है। फिल्म ने 8वें दिन मात्र 2 करोड़ का बिजनेस किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को ऑडियंस नहीं मिल रही है। मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने अभी तक 92 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
बिग बॉस ओटीटी होस्ट करना चाहते थे गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी एमटीवी रोडिज के नए सीजन में गैंग लीडर की भूमिका में नजर आएंगे। एक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टर ने बताया कि एमटीवी रोडिज का हिस्सा बनकर बेहद खुश है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि वो बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करना चाहते थे।
शीजान खान होंगे खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर बज बना हुआ है। मेकर्स ने इस शो के लिए शीजान खान को अप्रोच किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक्टर ने शो के लिए देश से बाहर जाने की कोर्ट से परमिशन मांगी है। इस मामले में एक्टर ने अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है। एक्टर की जिंदगी 4 महीने फिर से पटरी पर वापस लौट रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited