Filmfare Awards Marathi 2025: शाहरुख खान स्टारर 'किंग' का हिस्सा बनने पर Jaideep Ahlawat ने किया रिएक्ट, बोले 'हमने शूटिंग शुरू...'

Jaideep Ahlawat
Filmfare Awards Marathi 2025: मराठी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे फेमस अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 (Filmfare Awards Marathi 2025) बुधवार रात बड़े ही ग्रैंड अंदाज में संपन्न हुआ। इस अवॉर्ड इवेंट में मराठी इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड के भी कई कलाकरों ने हिस्सा लिया। इस स्टारी नाइट में जयदीप अहलावत, राजकुमार राव और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सहित कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। इस दैरान जूम के साथ बात करते हुए रेड कारपेट में जयदीप अहलावत ने शाहरुख खान के फिल्म 'किंग' में काम करने को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया। जयदीप अहलावत ने मराठी फिल्मों से अपने जुड़ाव के बारे में भी बात की।
'किंग' को लेकर जयदीप अहलावत ने साझा किए अपने विचार
जूम से बात करते हुए जयदीप अहलावत ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 (Filmfare Awards Marathi 2025) पर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' के बारे अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे खान साब के साथ काम करने का मौका मिला। वो बहुत ही शानदार को-स्टार हैं। हाल ही में हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की है।'
मराठी सिनेमा को लेकर भी जयदीप अहलावत ने की बात
जूम से बातचीत के दौरान जयदीप अहलावत ने मराठी सिनेमा और इसके विकास पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे यह बेहद पसंद है। मैं थिएटर में रहा हूं। मैंने फिल्मी सूट पुणे में जब हिस्सा लिया था, तब मैंने अच्छा समय बिताया था। मेरे पास एक आईडिया था और मैंने काफी समय तक तेंदुलकर सर का प्ले किया था। मुझे यह भी एहसास हुआ कि मराठी थिएटर का बैकग्राउंड बेहद मजबूत है। एक थिएटर आर्टिस्ट होने के नाते मेरा भी बैकग्राउंड काफी मजबूत था। मेरे दोस्त अविनाश (अर्जुन) ने एक फिल्म किल्ला बनाई गई थी। यह बहुत शानदार थी। नाट्य सम्राट से मैं अभी भी अचंभित हूं। जब भी मैं इसे देखता हूं तो हैरान रह जाता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited