सुनील शेट्टी के 'C-Section' वाले कमेंट पर बौखलाई गौहर खान, कहा-'जिसने बच्चे को जन्म नहीं दिया उसे क्या...'

Gauhar Khan
सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) इन दिनों फिल्म हेरा फेरी-3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इतंजार कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म से परेश रावल से बाहर निकलने के बाद अब कंफर्म नहीं है कि फिल्म बनेगी भी कि और बनेगी तो फिल्म को लेकर काम कब शुरू होगा। हाल ही में सुनील शेट्टी ने सी-सेक्शन डिलीवरी को आरामदायक बताया था, जिसके बाद बहुत लोगों ने उनकी क्लास लगाई थी, अब टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
गौहर खान ने हाल ही में अपना खुद का यूट्यूब पॉडकास्ट 'मां नोरंजन' लॉन्च किया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे जेहान के जन्म से पहले हुए मिसकैरेज के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने लगभग नौ हफ्ते में बच्चे को खो दिया था। एक्ट्रेस ने सी-सेक्शन को आरामदायक बताने वाले सुनील शेट्टी के कमेंट पर भी बातें कही। गौहर इस दौरान काफी भावुक हो गईं क्योंकि उन्होंने अपने बेटे जेहान के जन्म के लिए सी-सेक्शन से गुजरने के बारे में बातें कही।
जो प्रेग्नेंसी से गुजरा ही नहीं
इस दौरान गौहर खान ने कहा-"'मैं कहना चाहती हूं कि आप (सुनील शेट्टी) ऐसा कैसे बोल सकते हैं? मतलब कैसे? अगर कोई सी-सेक्शन करवा रहा है तो वो बहुत आसान ऑप्शन है। इस बारे में इतनी गलत जानकारी कैसे हो सकती है। एक मेल एक्टर के लिए ऐसा कहना, जो प्रेग्नेंसी से गुजरा ही नहीं, जिसने बच्चे को जन्म ही नहीं दिया, उसे नहीं पता कि सी-सेक्शन कितना दर्दनाक होता है।'
कब हुई थी कपल की शादी
गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के घर दोबरा किलाकारी गूंजने वाली है। कपल के घर जल्द ही दूसरा बच्चा आने वाला है। गौहर खान ने 2023 में बेटे जेहान को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस सीजन 7' की ट्रॉफी जीतकर अपनी बेबाकी का सबूत दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited