बॉलीवुड

परेश रावल ने सलमान खान को बताया 'हवा का झोंके', आमिर खान के बारे में कही ये बात

Paresh Rawal on Salman Khan-Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) को लेकर बात करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने दोनों एक्टर्स की खूब तारीफ की।
Paresh Rawal on Salman Khan-Aamir Khan

Image Source: Andaz Apna Apna Movie

Paresh Rawal on Salman Khan-Aamir Khan: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपने काम करने के अनुभव को शेयर किया और दोनों की तारीफों के पुल बांधे। परेश रावल का एक इंटरव्यू सामने आ रहा है। जिसमें वो दोनों सुपरस्टार्स के अलग-अलग अंदाज को बयां करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमिर अपनी हर फिल्म में बहुत डिटेल में काम करते हैं, जबकि सलमान एकदम हवा के झोंके की तरह हैं, जिनके बारे में कुछ पता ही नहीं चलता। परेश का ये बयान सोशल मीडिया पर छा गया है और इसको लेकर बी-टाउन में खूब चर्चा हो रही है।

परेश रावल ने आमिर-सलमान को लेकर कही ये बात

एक्टर परेश रावल एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। परेश रावल ने अभी हाल ही में Bollywood Bubble को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान परेश रावल कई मुद्दों पर बात करते नजर आए, लेकिन सबका ध्यान एक्टर के आमिर खान और सलमान खान को लेकर दिए बयान ने अपनी तरफ खींच लिया है। इंटरव्यू के दौरान सलमान खान और आमिर खान की तारीफ करते हुए परेश रावल ने कहा कि 'आमिर को हर चीज को गहराई से समझना और डिटेल में जाना पड़ता है। इसीलिए आमिर साहब थोड़ा समय लेते हैं। दूसरी तरफ, सलमान हवा के झोंके की तरह हैं - कब आए सबको उड़ाकर ले गए पता भी नहीं चलता।' परेश रावल का ये बयान काफी चर्चा में बना हुआ है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे परेश रावल

परेश रावल अपने इस बयान के साथ-साथ अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में हैं। परेश रावल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3), भूत बंगला (Bhooth Bangla) और निकिता रॉय (Nikita Roy) का नाम शामिल है। परेश रावल के बयान पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited