बॉलीवुड

Hera Pheri 3 Teaser: सुनील शेट्टी ने खोला राज, कब लौटेगी बाबू भैया-राजू-श्याम की तिकड़ी?

Hera Pheri 3 Teaser: अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नई फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) के टीजर का इंतजार दर्शक तभी से कर रहे हैं, जब से इसका ऐलान हुआ है। एक्टर सुनील शेट्टी ने फिल्म हेरा फेरी 3 के बारे में बात करते हुए कहा है कि आईपीएल 2025 फिनाले से पहले उनकी मूवी का टीजर दर्शकों के सामने होगा।
Hera Pheri 3 Teaser

Hera Pheri 3 Teaser

Hera Pheri 3 Teaser: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म हेरा फेरी 3 अनाउंसमेंट के बाद से ही लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। हेरा फेरी 3 का ऐलान कई दफा हुआ लेकिन ये कभी भी बनी नहीं। आखिरकार अक्षय कुमार की महीनों की मशक्कत के बाद ये फ्लोर पर आई और अब इसकी शूटिंग हो रही है। खबरों की मानें तो मेकर्स जल्द ही इसका टीजर रिलीज कर सकते हैं, जिस पर एक्टर सुनील शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि फैंस को आईपीएल 2025 फिनाले से पहले जबरदस्त सरप्राइज मिस सकता है।

अमर उजाला के साथ बात करते हुए सुनील शेट्टी ने हेरा फेरी 3 के टीजर के बारे में कहा, 'हम लोगों ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। जल्द ही हेरा फेरी 3 पूरी भी हो जाएगी। मेकर्स ने इसका टीजर शूट कर लिया है और ये फाइनल भी हो चुका है। आईपीएल 2025 फिनाले से पहले दर्शकों को हेरा फेरी 3 का टीजर देखने को मिलेगा।'

हेरा फेरी 3 को लेकर सुनील शेट्टी काफी एक्साइटेड भी हैं और उन्होंने कहा 'हम सभी एक्साइटेड हैं क्योंकि हमारी टीम सेम है। सेट पर भी इसीलिए मस्तीभरा माहौल रहता है। अक्की-परेश जी और मैं जब साथ में होते हैं तो हमारे आसपास वालों की हालत काफी खराब हो जाती है।'

बताते चलें कि एक्टर सुनील शेट्टी जल्द ही सूरज पंचोली के साथ फिल्म केसरी वीर में दिखाई देंगे, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सोमनाथ मंदिर के आसपास घूमती इस कहानी के ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है। फिल्म केसरी वीर में सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited