Exclusive: India Climate Summit 2025 में भूमि पेड़नेकर ने कैजुअल सेक्सिज्म पर खुलकर की बात, कहा- 'ये सब परेशान करता...'

Bhumi Pednekar on Casual Sexism
Bhumi Pednekar on Casual Sexism: टाइम्स नाउ इंडिया क्लाइमेट समिट 2025 (ICS2025) इवेंट काफी चर्चा में बना हुआ है। इस इवेंट से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। इस इवेंट में नेता से लेकर अभिनेता तक अपना मत रखते हुए नजर आ रहे हैं। इस इवेंट में बतौर गेस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी पहुंचीं। भूमि पेडनेकर ने इस इवेंट में अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखी जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही हैं। लेकिन भूमि पेडनेकर ने कैजुअल सेक्सिज्म पर जो कहा वो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। तो चलिए जानते हैं भूमि ने कैजुअल सेक्सिज्म पर क्या कहा है।
कैजुअल सेक्सिज्म पर भूमि पेडनेकर ने कही ये बात
टाइम्स नाउ इंडिया क्लाइमेट समिट 2025 में भूमि पेडनेकर ने कैजुअल सेक्सिज्म को लेकर बात की जो सुर्खियों में आ गई। भूमि पेडनेकर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें परेशान करता है जब मीडिया सिर्फ उनके वजन घटाने और कपड़ों की चर्चा करता है, तो उन्होंने कहा, 'हां परेशान करता है, लेकिन ये मेरी सबसे छोटी लड़ाई है। आज के जमाने में एक लड़की के लिए ये छोटी बात है। हमें रोजमर्रा के कैजुअल सेक्सिज्म की आदत हो गई है। मैं कुछ काम की बात कह रही हो सकती हूं, लेकिन मीडिया की हेडलाइन होती है, 'भूमि ने 35 किलो कैसे घटाए?' ये सब झूठ है, मैंने कभी नहीं बताया कि मैंने वजन कैसे घटाया। लोग मनगढ़ंत बातें लिखते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'ये मुझे परेशान करता है। मैं बस अपनी राय को और जोर से रखूंगी। मैं हर मौके का इस्तेमाल करूंगी ताकि बदलाव लाने वाली बातचीत हो सके। मेरी आवाज और तेज होगी, और आखिरकार, इससे बदलाव आएगा।' भूमि पेडनेकर का ये बयान खूब वायरल हो रहा है। इस बयान के बाद भूमि पेडनेकर के वजन को लेकर बात करने वाले ट्रोल्स की भी बोलती बंद हो गई है।
एक्टिंग से जीत लेती हैं दिल
भूमि पेडनेकर अपने बेबाक बयान के लिए काफी फेमस है। बेबाक बयान के साथ-साथ लोगों को भूमि पेडनेकर की एक्टिंग भी काफी पसंद आती है। भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited