बॉलीवुड

इम्तियाज अली ने Shahid-Kareena के ब्रेकअप पर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- पर्सनल लाइफ का असर फिल्म पर ....

इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट दर्शकों की फेवरेट फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था। निर्देशक ने दोनों के ब्रेकअप को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
shahid kareena

Shahid, Kareena and Imtiaz ali (Credit Pic:Instagram)

फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने अपनी हिट रोमांटिक-कॉमेडी मूवी 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के ब्रेकअप पर बात की। निर्देशक ने बताया कि उनकी पर्सनल लाइफ में जो भी चल रहा था उसका असर फिल्म की शूटिंग पर कभी नहीं पड़ा। दोनों ने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट में किसी तरह की लापरवाही नहीं की। दोनों बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनल हैं। जब वी मेट साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। आज तक इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

ये भी पढ़ें- मोहित मलिक टीवी पर कर रहे हैं Kullfi Kumarr Bajewala 2 से वापसी! खुशी से झूम उठे फैंस

इम्तियाज ने शाहिद-करीना के ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी

फिल्म निर्माता ने बताया, शाहिद और करीना ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। कपल का ब्रेकअप साल 2006 में हो गया था। दोनों का ब्रेकअप फिल्म की शूटिंग के आखिरी समय में हुआ था। तब तक ज्यादातर फिल्म की शूटिंग हो गई थी। फिल्म की शूटिंग के आखिरी 2 दिन में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। दोनों बहुत ही प्रोफेशनल हैं। उनके ब्रेकअप का असर उनके काम पर बिल्कुल भी दिखाई नहीं दिया। दोनों ने अपना काम खत्म किया।

वहीं, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में निर्देशक ने कहा था कि वो जब वी मेट 2 नहीं बना रहे हैं। उनके पास उसके लिए कोई स्टोरी नहीं है। निर्देशक ने कहा कि किसी ने मुझसे इस फिल्म के सीक्वल को लेकर कोई सवाल नहीं किया और अपने आप ही खबर पब्लिश कर दी। निर्देशक की हाल ही में चमकीला रिलीज हुई। चमकीला में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को दर्शकों का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला था। ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited