बॉलीवुड

INDIE FILM FESTIVAL AWARDS: आलिया भट्ट-जान्हवी कपूर समेत ये एक्ट्रेस हुई नॉमिनेट, जानिए एक्टर की रेस में कौन आगे?

INDIE FILM FESTIVAL AWARDS: हाल ही में इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स न्यू यॉर्क के पहले एडिशन के लिए नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई है, जिसमें कई बेस्ट फिल्मों के नाम और बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर के नाम शामिल है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श हाल ही में इस लिस्ट को शेयर किए हैं।
आलिया भट्ट-जान्हवी कपूर

आलिया भट्ट-जान्हवी कपूर

INDIE FILM FESTIVAL AWARDS: 2024 एंटरटेनमेंट से भरपूर साल रहा है। इस साल बहुत सारी बेस्ट फिल्में रिलीज हुई है। जिन्होंने ना सिर्फ दिल जीते बल्कि दुनियाभर में अपनी छाप भी छोड़ी है। हाल ही में इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स न्यू यॉर्क के पहले एडिशन के लिए नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आई है, जिसमें कई बेस्ट फिल्मों के नाम और बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर के नाम शामिल है। आइए देखते हैं ये लिस्ट।

बेस्ट फिल्म की लिस्ट

इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स न्यू यॉर्क के पहले एडिशन ने 2024 की बेहतरीन हिंदी फिल्मों के लिए नॉमिनेशन अनाउंस कर दिए हैं। इस लिस्ट में कई शानदार फिल्मों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में आर्टिकल 370,बिन्नी एंड फैमिली, चंदू चैंपियन, किरण राव की लापता लेडीज, स्त्री2 का नाम शामिल है।

बेस्ट डायरेक्टर

बेस्ट डायरेक्टर की लिस्ट में आदित्य जंभाले आर्टिकल 370, अमर कौशिक स्त्री 2, कबीर खान चंदू चैंपियन, किरण राव लापता लेडीज, सिद्धार्थ आनंद फाइटर का नाम शामिल है।

बेस्ट एक्टर

अक्षय कुमार सरफिरा, अजय देवगन मैदान, कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन, राजकुमार राव श्रीकांत, विक्रांत मैसी साबरमती एक्सप्रेस।

बेस्ट एक्ट्रेस

आलिया भट्ट जिगरा, जान्हवी कपूर मिस्टर एंड मिसेज माही, कैटरीना कैफ मैरी क्रिसमस, शरवरी वाघ वेदा, यामी गौतम आर्टिकल 370।

बेस्ट डेब्यूटांट ओटीटी

अभय वर्मा मुंज्या, अंजिनी धवन बिन्नी एंड फैमली, लक्ष्य किल, नितांशी गोयल लापता लेडीज, स्पर्श श्रीवास्तव लापता लेडीज, अनुपम खेर विजय 69, भूमि पेडनेकर भक्षक, इम्तियाज अली चमकिला, पंचायत अमेजन प्राइम वीडियो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की फिल्म चंदू चैंपियन साल की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक बन चुकी है। मुरलीकांत पेटकर की ये अनोखी कहानी लोगों के दिलों को छू गई है और दुनियाभर में दर्शकों का प्यार बटोर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार कमाई की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited