बॉलीवुड

Heeramandi की ‘आलमजेब’ के घर गूंजने वाली है किलकारी, पहले संतान से खिल उठेगा आंगन

संजय लीला भंसाली की मशहूर वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से फेम हासिल करने वालीं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (sharmin segal) जल्द ही मां बनने वाली है। शर्मिन सहगल और अमन मेहता जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। फैंस इस खास पल का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।
Sharmin Segal

Sharmin Segal

Alamzeb pregnant: संजय लीला भंसाली की मशहूर वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से फेम हासिल करने वालीं एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (sharmin segal) के घर गूंजने वाले हैं। कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। इस खबर को सुनकर फैंस के बीच काफी ज्यादा खुशी है और सभी कपल को बधाई दे रही हैं। बता दें शर्मिन फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं। एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने 2023 में अमन मेहता के साथ शादी रचाई थी। इन दोनों के शादी की काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।

शर्मिन के प्रेग्नेंट होने की खबर को अभी तक अमन मेहता या खुद एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने पुष्टि नहीं की है। इस खबर को पत्रकार विक्की लालवानी ने दी है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “भंसाली और सहगल के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं। शर्मिन जल्द ही अपने पहले बच्चे काे जन्म देने वाली हैं।” इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और आने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं।

क्या करते हैं शर्मिन सहगल के पति

एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (sharmin segal) के पति फिल्मी जगत से नहीं है वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। अमन ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से इकोनमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी और फिर कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया था। अमन एक अरब डॉलर के एम्पायर के वारिस हैं। कपल साथ में काफी प्यारे लगते हैं। लोग इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। अमन मेहता इटली में टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited