बॉलीवुड

मां के निधन के बाद जैकलीन फर्नांडिस का सहारा बने सुकेश चंद्रशेखर, दिल खुश करने के लिए तोहफे में दी ये खास चीज

Sukesh Chandrashekhar Open Letter To Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडिस के एक्स बॉयफ्रेंड रहे ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एक नया लैटर लिखा है। इस लैटर में सुकेश चंद्रशेखर एक्ट्रेस को एक गिफ्ट देने की बात करते नजर आए। साथ ही साथ सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस के मां के निधन पर दुख भी जताया।
Sukesh Open Letter To Jacqueline

Sukesh Open Letter To Jacqueline

Sukesh Chandrashekhar Open Letter To Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अभी हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन हुआ था, इस घटना ने एक्ट्रेस को तोड़कर रख दिया है। जैकलीन फर्नांडिस मां के निधन के बाद से ही पैप्स के भी काफी कम नजर आ रही हैं। लेकिन इसी बीच जैकलीन फर्नांडिस के एक्स बॉयफ्रेंड रहे ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस की मां के नाम पर एक खास तोहफा दिया है, जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही हैं।

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को दिया ये गिफ्ट

जैकलीन फर्नांडिस की मां का 6 अप्रैल को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इसके बाद से एक्ट्रेस अपने आप और परिवार को संभालने में लगी हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस के एक्स लवर रहे सुकेश चंद्रशेखर का जेल से एक नया ओपन लैटर सामने आया है। इस पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा कि 'मैंने बाली में एक बड़ा टुकड़ा खरीद लिया, जहां पहले खेती होती थी। अब ये एक पूरा प्राइवेट गार्डन बन गया है, जिसका नाम किम्स गार्डन (Kim’s Garden) रखा है और ये जैकलीन के नाम पर है। मैं तुम्हें ये गार्डन आज ईस्टर गिफ्ट के तौर पर दे रहा हूं, मां की याद में। बेबी, इस बुरे वक्त में मैं तुम्हारे साथ हूं। तुम्हारे आसपास के लोग दिखावा करेंगे कि वो तुम्हारे साथ हैं, लेकिन वो सिर्फ अपने फायदे के लिए ऐसा करते हैं। मुझे यकीन है कि तुम ये बात समझती हो।' इसके आगे उन्होंने लिखा, 'मुझे यकीन है कि मां हमारी बेटी के रूप में फिर से जन्म लेंगी।'

जेल में बंद है सुकेश चंद्रशेखर

सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में हैं। सुकेश चंद्रशेखर अक्सर जेल से जैकलीन फर्नांडिस के नाम पर ओपन लैटर लिखते रहे हैं। सुकेश चंद्रशेखर के नए लैटर को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited