इवेंट में 'भारत माता की जय' नारा लगाने पर ट्रोल हुईं जाह्नवी, एक्ट्रेस ने कहा- 'नहीं बोलती तो प्रॉब्लम..'

Image Source: Varinder Chawla
Janhvi Kapoor on Trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। जाह्नवी कपूर की कभी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर छा जाती है, तो कभी एक्ट्रेस का कोई बयान वायरल हो जाता है। इन सब के बाद अभी हाल हाल ही में जाह्नवी कपूर का दही-हांडी उत्सव का एक वीडियो सामने आया है। इस इवेंट में जाह्नवी कपूर बतौर गेस्ट पहुंची थी। इस इवेंट के दौरान जाह्नवी कपूर ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसको लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब इस ट्रोलिंग पर जाह्नवी कपूर ने चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
जाह्नवी कपूर ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी
जाह्नवी कपूर अपनी एक वीडियो को लेकर फिर से खबरों में आ गई हैं। जाह्नवी कपूर इस वीडियो में हांडी ने तोड़ते समय 'भारत माता की जय' बोलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो की वजह से जाह्नवी कपूर को खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब ट्रोलिंग पर जाह्नवी कपूर ने रिएक्शन दिया है। जाह्नवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना इवेंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'सिर्फ बताने के लिए ये पूरा वीडियो अपलोड किया। उनको बोलने के बाद नहीं बोलती तो प्रॉब्लम और बोलो तो भी वीडियो को काट के मीम मटेरियल के तौर पर एडिट करके अपलोड कर देते हैं। वैसे जन्माष्टमी ही नहीं हर दिन बोलूंगी भारत माता की जय'। इस बयान के बाद ट्रोल्स की बोलती बंद हो गई है।
इस फिल्म में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर इस वीडियो के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को बड़े पर्द पर दस्तक देने वाली है। जाह्नवी कपूर के वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited