बॉलीवुड

सुबह 4 बजे तक चौपाटी तक शराब पीते थे Johny Lever, पुलिस एक्टर को देख कहती थी ये बात

Johny Lever On Alcohol Addiction: बॉलीवुड एक्टर जॉनी लीवर (Johny Lever) ने अभी हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है। जॉनी लीवर ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसके दौरान उन्होंने बताया कि वो एक समय पर शराब की लत से परेशान थे।
Johny Lever On Alcohol Addiction

Image Source: Johny Lever Instagram

Johny Lever On Alcohol Addiction: बॉलीवुड के लेजेंडरी कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johny Lever) का एक समय पर बॉलीवुड में जलवा था। जॉनी लीवर की एक्टिंग की आज भी लोग खूब तारीफ करते हैं। जॉनी लीवर अब अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। जॉनी लीवर की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक के बाद एक खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में जॉनी लीवर ने अपनी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से साझा किए, जिनमें उनकी शराब की लत और उससे बाहर निकलने की कहानी शामिल है। कॉमेडियन सपन वर्मा (Sapan Verma) के यूट्यूब शो में बेटी जेमी लीवर (Jamie Lever) और आकाश गुप्ता (Aakash Gupta) के साथ बातचीत में जॉनी ने खुलासा किया। तो चलिए जानते हैं जॉनी लीवर ने क्या खुलासा किया है।

शराब की लत से परेशान हो गए थे जॉनी लीवर

एक्टर जॉनी लीवर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। जॉनी लीवर ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किय है। जॉनी लीवर ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि एक वक्त था जब वो शराब के आदी हो गए थे। वो हर रात मुंबई के चौपाटी पर सुबह 4 बजे तक शराब पीते थे। इतना ही नहीं, पुलिस वाले उन्हें पहचानते थे और हुए कहते, 'अरे, जॉनी भाई' और उनकी गाड़ी में ही उन्हें पीने देते। जॉनी लीवर ने आगे कहा कि, 'मैंने सारी हदें पार कर दी थीं। मैं लोगों से कहता हूं, लिमिट में पियो, मैंने तो लिमिट क्रॉस कर दी थी।'

कैसे छूटी जॉनी लीवर की लत

जॉनी लीवर ने कहा कि 'सफलता आपके दिमाग को भटका सकती है। एक समय था जब मेरे बिना कोई फिल्म नहीं बनती थी। मैं अंतरराष्ट्रीय शो भी कर रहा था और लगातार यात्रा कर रहा था। इस सब में मैंने खुद को खो दिया।' फिर उन्होंने 24 साल पहले शराब छोड़ने का फैसला किया। जॉनी लीवर को लेकर आपकी क्या राय राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited