बॉलीवुड

नहीं रहे काजोल-अयान मुखर्जी के चाचा रोनो मुखर्जी, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Rono Mukherjee Passes Away: काजोल-रानी मुखर्जी के चाचा रोनो मुखर्जी का निधन हो गया है, उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली है। चचेरे भाई तनिष्ठा मुखर्जी और फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस साल की शुरुआत में 14 मार्च को उनके छोटे भाई देब मुखर्जी का निधन हो गया था।
Rono Mukherjee is no more

Rono Mukherjee is no more

Rono Mukherjee Passes Away: दिग्गज फिल्म निर्माता रोनो मुखर्जी का निधन हो गया है, उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली है। रोनो मुखर्जी अपनी फिल्म हैवान (1977) और तू ही मेरी जिंदगी (1965) जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार वह पिछले कुछ महीनों से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है।

रोनो मुखर्जी का निधन मुखर्जी परिवार के लिए दूसरी सबसे बड़ी क्षति है। इससे पहले इस साल की शुरुआत में 14 मार्च को उनके छोटे भाई देब मुखर्जी का निधन हो गया था। इस परिवार ने लंबे समय से बॉलीवुड के इतिहास में साथ दिया है।

अंतिम संस्कार में शामिल हुए ये सेलेब्स

पिता के अंतिम संस्कार के समय बेटी शरबानी मुखर्जी को चचेरे भाइयों और करीबी परिवार के सदस्यों के साथ देखा गया। चचेरे भाई तनिष्ठा मुखर्जी और फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर देब मुखर्जी की बेटी सुनीता गोवारिकर के पति भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

इन सितारों के चाचे थे रोनो

रोनो कई मशहूर बॉलीवुड सितारों के चाचा है, जिनमें काजोल, रानी मुखर्जी, तनिषा मुखर्जी और फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी शामिल हैं। मुखर्जी परिवार की विरासत एक्टिंग, निर्देशन और निर्माण तक फैली हुई है, जिसकी जड़ें रोनो के पिता और भारतीय सिनेमा के अग्रणी निर्माता शशधर मुखर्जी से जुड़ी हैं। रोनो ने फिल्मों में भी काम किया था, जिसमें तू ही मेरी जिंदगी जैसी फिल्म शामिल है। हालांकि वे काफी हद तक लाइमलाइट से दूर रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited