बॉलीवुड

Kapkapiii Movie: हॉरर कॉमेडी का डबल डोज है तुषार कपूर-श्रेयस तलपड़े की ये फिल्म, देखने से पहले पढ़ डाले रिव्यू

Kapkapiii Movie: फिल्म की कहानी 6 दोस्तों पर बनी है जिनके पास कोई काम नहीं है और सभी एक साथ एक ही घर में रहते हैं। उनका दिन भर का काम बस मस्ती करना, लड़कियों के पीछे भागना और टाइम पास करना है। उनके जीवन में एक ऐसा बदलाव आता है जो आपको डर के साथ-साथ हंसने पर मजबूर कर देगा।
Kapkapiii  Movie review

Kapkapiii Movie review

Kapkapiii Movie: रोमांटिक और एक्शन ड्रामा देखकर पक चुके हैं तो आपके लिए कुछ फ्रेश आ गया है। दरअसल हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लेकर तुषार कपूर( Tushar Kapoor ) और श्रेयस तलपड़े( Shreyas Talpade) आ गए हैं। संगीथ सिवन के निर्देशन में बनी फिल्म कपकपी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मलयालम फिल्म रोमांच का रीमेक ये फिल्म आपको डर के साथ-साथ कॉमेडी की दुनिया में ले जाएगी। फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो पहले रिव्यू पढ़ डाले।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी 6 दोस्तों पर बनी है जिनके पास कोई काम नहीं है और सभी एक साथ एक ही घर में रहते हैं। उनका दिन भर का काम बस मस्ती करना, लड़कियों के पीछे भागना और टाइम पास करना है। ऐसे में एक दिन उनके बीच में से मनु जिसके किरदार को श्रेयस तलपड़े ने निभाया है उसको एक केरम बोर्ड मिलता है और वह उसे ओइजा बोर्ड समझकर 'अनामिका' नाम की भूत से बात करने की कोशिश करता है। शुरू में यह सबको मजाक लगता है, लेकिन फिर अचानक से चीज़ें अजीब होने लगती हैं। उसके बाद उनका घर एक हॉन्टेड पार्टी हाउस बन जाता है। इसी बीच फिल्म में तुषार कपूर यानी की कबीर की एंट्री होती है।

कैसी है स्टार्स की एक्टिंग

श्रेयस तलपड़े ने मनु का किरदार किया है जो बहुत मजेदार है वह खुद को ग्रुप का नेता मानता है, लेकिन असल में वह भी उतना कन्फ्यूज़ रहता है। तुषार कपूर ने अपनी कॉमेडी से माहौल को और मज़ेदार बनाया है। श्रेयस और तुषार की केमिस्ट्री आपको उनकी फिल्म गोलमाल की याद दिला देगी।

बाकी दोस्तों के रोल भी अपने-अपने अंदाज़ में दिलचस्प हैं। ऊपर रहने वाली लड़कियां जिसका रोल सिद्धि इडनानी और सोनिया राठी ने निभाया है , वह भी कहानी में काफी मस्ती लेकर आती हैं।

फिल्म देखने लायक है या नहीं

संगीथ सिवन ने इस फिल्म को बहुत हल्के-फुल्के अंदाज़ में बनाया है। उन्होंने हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मेल किया है जिससे फिल्म कभी डरावनी नहीं लगती बल्कि ज़्यादा हँसाने वाली लगती है। यह फिल्म डराने के बजाय हँसाने पर ज़्यादा ध्यान देती है। अगर इस वीकेंड ऐसी फिल्म देखना चाहते हैं जो आपको आपका स्ट्रेस भुला दे तो कपकपी आपके लिए परफेक्ट फिल्म हैं।

फिल्म को 4 स्टार रेटिंग दी गई है। इस बार इस लाजवाब मूवी को देखना बिल्कुल मिस न करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited