कार्तिक आर्यन-श्रीलीला स्टारर की नई रिलीज डेट आई सामने, क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री

Kartik Aaryan and Sreeleela's Romantic Drama to Be Release on This Date
Kartik Aaryan–Sreeleela starrer Release Date Out: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की डिमांड इस समय सबसे ज्यादा है। अभिनेता के हाथों में इस समय एक के बाद एक बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। कार्तिक आर्यन बीते कई महीनों से एक-एक करके सभी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग को पूरा करने में लगे हुए हैं। इन प्रोजेक्ट्स में से कार्तिक आर्यन के पास मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा भी है। ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक निर्माताओं ने अब इस मूवी को रिलीज करने के लिए नई तारीख चुन ली है। आइए देखें यह मूवी किस दिन बड़े परदे पर दस्तक देगी।
कार्तिक आर्यन की रोमांटिक ड्रामा को मिली नई रिलीज डेट
कार्तिक आर्यन को इस रोमांटिक ड्रामा में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ देखा जाएगा। यह जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखाई देगी। यह मूवी अब इसी साल क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें यह मूवी पहले इसी साल दिवाली के दिन रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इसकी तारीख को बदल दिया है।
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की इस रोमांटिक ड्रामा का निर्माण भूषण कुमार के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म का निदेशन अनुराग बसु कर रहे हैं। 'सैयारा' के सफल होने के बाद हर किसी को अब कार्तिक और श्रीलीला की इस मूवी का इंतजार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन को आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था। इस मूवी में कार्तिक आर्यन के साथ त्रिप्ती डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन अहम रोल में नजर आई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited