पाकिस्तानी रेस्टोरेंट के इवेंट में शामिल होंगे कार्तिक आर्यन? एक्टर की टीम ने बताया सच

pic credit- kartik aaryan (instagram)
Kartik Aaryan News: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने कार्तिक आर्यन को एक लेटर लिखा, जिसमें ये बताया है कि वे ह्यूस्टन में एक इवेंट में जा रहे हैं, जिसे एक पाकिस्तानी व्यक्ति आयोजित कर रहा है। इसके तुरंत बाद कार्तिक आर्यन की टीम ने साफ कर दिया कि उनका इस कार्यक्रम से कोई लेना-देना नहीं है। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर...
कार्तिक आर्यन की टीम ने दी सफाई
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की टीम ने इसे लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है कि कार्तिक का ह्यूस्टन के इवेंट से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कभी इस इवेंट में शामिल होने की घोषणा नहीं की। टीम ने आयोजकों से कहा है कि वे जल्द से जल्द कार्तिक के नाम और तस्वीर की सभी प्रमोशनल पोस्टर को हटवा दें। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) की चिट्ठी में इस बात का जिक्र था कि कार्तिक इवेंट में शामिल होने वाले हैं। लेटर में लिखा था, 'कार्तिक आर्यन का इस इवेंट से जुड़ना, भले ही अनजाने में हो लेकिन ये देश की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है। यह फिल्म इंडस्ट्री के नियमों के खिलाफ भी है। ऐसे इंटरनेशनल इवेंट देश के लिए गर्व की बात होते हैं, लेकिन यह इवेंट नेशनल इंटरेस्ट के खिलाफ है। साथ ही, यह उन नियमों को तोड़ता है, जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों और संगठनों से दूरी रखने को कहा गया है।'
इस मूवी में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
बताते चलें कि बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की कई फिल्में पाइपलाइन में है। इस लिस्ट में आशिकी 3 का नाम शामिल है। सभी लोग इस मूवी को देखने के लिए बेताब हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ श्रीलीला दिखाई देंगी। वहीं कार्तिक की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का भी अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस फिल्म में कार्तिक, अनन्या पांडे के साथ रोमांस करने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited