बॉलीवुड

Yodha में सिद्धार्थ मल्होत्रा की परफॉर्मेंस से मंत्र मुग्ध हुईं कियारा आडवाणी, बोलीं- 'हमें तुम पर गर्व है'

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा रिलीज हो गई है। योद्धा को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म पर सिद्धार्थ की पत्नी कियारा आडवाणी ने अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म में सिद्धार्थ आउटस्टैंडिंग लग रहे हैं।
kiara

Kiara Advani (credit pic:Instagram)

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मोस्ट अवेटेड मूवी 'योद्धा' (Yodha) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। एक्टर फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीन्स करते हुए नजर आए। योद्धा की स्क्रीनिंग रखी गई। फिल्म की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। स्क्रीनिंग पर सिद्धार्थ की पत्नी कियारा आडवाणी भी पहुंची थीं। एक्ट्रेस अपने पूरे परिवार के साथ नजर आईं। एक्ट्रेस ने फिल्म का रिव्यू दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि ये सिद्धार्थ के करियर की बेस्ट मूवी है। हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- रुहान को ट्रोल करने वालों को Shoaib Ibrahim का करारा जवाब, बोले- ऐसी मानसिकता...

कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ की फोटो शेयर करते हुए लिखा, आउटस्टैंडिंग। एक्ट्रेस ने करण जौहर, शशांक खैतान और धर्मा प्रोडक्शन को टैग किया।

कियारा ने की 'योद्धा' की जमकर तारीफ

सिद्धार्थ की परफॉर्मेंस पर कियारा ने लिखा, सिद्धार्थ हम सभी को तुम पर गर्व है। तुम बेस्ट हो। सिद्धार्थ के अलावा कियारा ने फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी और राशि खन्ना की भी जमकर तारीफ की। एक्ट्रेस ने पूरी टीम की जमकर तारीफ की। हाई एक्शन मूवी दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रही हैं। फिल्म में सिद्धार्थ कमांडो के रोल में हैं। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। दर्शकों सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पहले दिन 7 से 8 करोड़ का बिजनेस कर सकती हैं। मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलेगी। योद्धा के साथ बॉक्स ऑफिस पर 'बक्सर - द नक्सल स्टोरी' रिलीज हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited