बॉलीवुड

Laapataa Ladies: किरण राव की फिल्म देख मंत्रमुग्ध हुए Sachin Tendulkar, बांधे तारीफों के पुल

Sachin Tendulkar Praise Laapataa Ladies: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव ने फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) के जरिए निर्देशन की दुनिया में एक बार फिर कमबैक किया है। हाल ही में भारत के प्रूव क्रिकेटर सचिन तेदुलकर ने किरण राव की फिल्म देखने के बाद इसकी खोब तारीफ की है।
Sachin Tendulkar Praise Laapataa Ladies

Sachin Tendulkar Praise Laapataa Ladies

Sachin Tendulkar Praise Laapataa Ladies: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्माता-निर्देशक किरण राव (Kiran Rao) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) 1 मार्च के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऑडियंस और फिल्म क्रिटिक्स की ओर से 'लापता लेडीज' को शानदार रिव्यू मिले हैं। लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स ने भी किरण राव के निर्देशन की भी तारीफ की है। इस लिस्ट में अब क्रिकेट की दुनिया में भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी फिल्म 'लापता लेडीज' की तारीफों के पुल बांधे हैं।

सचिन तेंदुलकर और आमिर खान अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में उन्होंने किरण राव के निर्देशन को शानदार बताया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत के एक छोटे से शहर पर बनी इसकी कहानी कई लेवेल्स पर बात करती है। मुझे लापाटा लेडीज की कहानी और दमदार प्रदर्शन पसंद आया। फिल्म ने सोशल इश्यूज को बड़ी चतुराई से दिखाया है। हर किसी को इसे देखना चाहिए। यकीन मानिए फिल्म के करैक्टर के साथ आप हंसेंगे, रोएंगे और खुशी मनाएंगे। मेरे दोस्तों किरण राव और आमिर खान को बहुत-बहुत बधाई!'

बता दें इस फिल्म में नितांशी गोएल, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन (Ravi Kishan) सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। इस फिल्म को जियो स्टूडियोज ने प्रेजेंट किया था। बिप्लब गोस्वामी ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। फिल्म में रवि किशन ने एक पुलिस ऑफिस का किरदार निभाया है। 'लापता लेडीज' ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited