Laapataa Ladies Twitter Review: लोगों के दिल में उतर गई किरण राव की 'लापता लेडीज', धड़ाधड़ बुक हो रही हैं टिकट

'लापता लेडीज' पर दर्शक लुटा रहे हैं प्यार
Laapataa Ladies Twitter Review: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव जब भी कोई फिल्म लाती हैं, बड़े पर्दे पर तूफान मचा देती हैं। ऐसा ही हाल उनकी 'लापता लेडीज' को लेकर भी देखने को मिल रहा है। किरण राव (Kiran Rao) की ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होने से पहले ही दर्शकों के दिलों में बस गई थी। वहीं रिलीज के बाद हर किसी की जुबान पर 'लापता लेडीज' का ही नाम सुनने को मिल रहा है। लोग इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ ने तो अपनी टिकट बुक करके स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies Movie Review: घूंघट की मूर्खताओं को दर्शाती है फिल्म, किरण राव के निर्देशन की हुई तारीफ
किरण राव (Kiran Rao) की 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) की कहानी दुल्हन की अदला-बदली से होती है। लंबा घूंघट होने के कारण दो कपल की दुल्हन आपस में बदल जाती है और स्वागत के दौरान पता चलता है कि वह लड़की कोई और है। दीपक यानी स्पर्श श्रीवास्तव अपनी लापता दुल्हन की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने जाता है, लेकिन वहां भी वह पुलिस को ऐसी फोटो देता है, जिसमें दुल्हन ने लंबा घूंघट ओढ़ा हुआ था। इसके बाद से ही फिल्म की असली कहानी शुरू होती है।
'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने 'लापता लेडीज' की तारीफ में लिखा, "आज ही एक बकवास फिल्म देखी थी। लेकिन एक एंटीडोट ने मुझे उस फिल्म से बचा लिया। 'लापता लेडीज' एक अच्छी मूवी है, जिसने अपने चार्म से मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी।" दूसरे यूजर ने 'लापता लेडीज' की तारीफ में लिखा, "दोस्तों हमने 'लापता लेडीज' देखीं और इसे खूब एंजॉय भी किया। ये रुला सकती है, हंसा सकती है और खुश कर सकती है। फिल्म में मौजूद खट्टे-मीठे रोमांस का अपना ही जादूई दर्द है और इस सफर में ऐसे तत्व भी हैं जो कहानी को यादगार बना देगी।"
'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) की तारीफ यहीं नहीं रुकी। एक यूजर ने लिखा, "आमिर खान और किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म में रवि किशन और बाकी स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस बहुत जानदार रही। समीक्षकों का भी मानना है कि फिल्म जानदार हैं।" दूसरे यूजर ने लिखा, "आमिर खान और किरण राव एक नई कहानी और बहुत ही अलग कॉन्सेप्ट के साथ आए हैं जो बेहद हटकर हैं साथ ही इसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स भी हैं। एक डायरेक्टर के तौर पर किरण राव ने धूम मचा दी है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited