'अगले दिन के शूट के लिए होती थी चिंता..' Main Ladega एक्टर आकाश प्रताप सिंह ने बताया फिल्म बनाने का एक्सपीरियंस-Exclusive

Main Ladega Actor Akash Pratap Singh Exclusive Interview
Main Ladega Actor Akash Pratap Singh Exclusive: आकाश प्रताप सिंह (Akash Pratap Singh) ने अपने करियर को लेकर बड़ा दांव लगाया है। एक आउटसाइडर होने के कारण फिल्मी करियर बनाना काफी आसान नहीं रहता है, एक्टर ने बताया, 'जब आप एक जाना पहचाना चेहरा नहीं होते हैं तो कोई भी तुम्हें ध्यान में रखकर फिल्म बनाने को तैयार नही होता है, इसी वजह से मैंने खुद यह फिल्मी दिखी और कई प्रोड्यूसर्स के पास इसकी स्क्रिप्ट लेकर गया। हालांकि मुझे ज्यादातर जगहों से निराशा ही हाथ लगी, उन्हें फिल्म की कहानी तो पसंद आती थी, हालांकि वह इस रोल में मुझे कास्ट करने को तैयार नहीं थे। हालांकि आखिरकार इंतजार का फल भी अब मिलने ही वाला है।'
यह भी पढ़ें- Salman Khan House Firing Case: मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ लगी बड़ी सफलता, तापी नदी से बंदूकें और कारतूस किए बरामद
बता दें कि आकाश के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मैं लड़ेगा (Main Ladega) जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म पर एक्टर का काफी कुछ दांव पर लगा है। अब एक्टर ने फिल्म बनाने के स्ट्रगल को लेकर हमसे बाद की है। आइए इस इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।
'अगले दिन के शूट के लिए होती थी चिंता'
फिल्म को बनाने को लेकर आकाश ने कहा, 'क्योंकि फिल्म की कहानी मैंने लिखी है तो मैं डायरेक्शन से लेकर प्रोड्यूसर और एक्टर तक हर किसी रोल में अपना सहयोग दे रहा था, हम लोग फिल्म को शूट करते थे और शाम को जब पैसे देने होते थे तो रोज हिसाब लगाना होता कि अब अगले दिन की शूटिंग कैसे करनी है। एक्टर ने फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय भगवान से मिले सहयोग को भी सराहनीय बताया है।
घरवालों के खिलाफ उठाया एक्टर बनने का कदम
आकाश ने बताया कि घर पर कभी भी एक्टिंग का माहौल नहीं था, हालांकि उन्होंने जब मुंबई आने की बात की तो सभी लोग खिलाफ थे। अभी भी अगर उनकी मां से कोई पूछता है इस करियर को लेकर तो वह साफ इनकार कर देती हैं कि अपने बच्चों को एक्टर मत बनाओ।
फिल्म 'मैं लड़ेगा' का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया है, जो काफी पसंद भी किया गया। फिल्म को 26 अप्रैल 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited