बॉलीवुड

बिपाशा बसु को मर्दाना कहने पर बुरी तरह से ट्रोल हुई मृणाल ठाकुर, पुरानी वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठा रहे हैं लोग

Mrunal Thakur Trolled: सन ऑफ सरदार 2 एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लोगों के निशाने पर आ गई है। उनकी एक पुरानी वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु का मजाक बना रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग मृणाल के बर्ताव पर सवाल उठा रहे हैं।
Mrunal Thakur Trolled:

Image Source: Instagram

Mrunal Thakur Trolled: अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) हाल ही में फिल्म सन ऑफ सरदार 2( Son of Sardaar 2) में नजर आई थी। उनकी ये फिल्म तो कुछ कमाल नहीं चली इसके बजाए वह विवादों में और घिर गई। कुछ समय पहले खबर आई थी कि वह एक्टर धनुष को डेट कर रही हैं। अब इसके बाद मृणाल ठाकुर( Mrunal Thakur) की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को ट्रोल कर रही हैं। उनकी ये पुरानी विडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है और हर कोई इसे बार-बार देख रहा है। मृणाल ठाकुर की इस वीडियो की बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि बिपाशा बसु ने भी इसपर रिएक्ट किया है।

मृणाल ठाकुर( Mrunal Thakur) की एक पुरानी वीडियो सामने आई है जब वह टीवी शो के लिए एक इंटरव्यू दे रही है। इस वीडियो में उनके साथ टीवी स्टार अर्जित तनेजा भी है मृणाल अर्जित से कह रही है कि तुम्हें ऐसी लड़की पसंद है जो मर्दाना दिखती हो, और जो बॉडी बिल्डिंग करती हो। इसके जवाब में अर्जित कहते हैं कि मुझे टॉन्ड लड़की पसंद हैं। इसके जवाब में मृणाल कहती है तो जाओ बिपाशा से शादी कर लो, मैं बिपाशा बसु से कहीं ज्यादा बेहतर हूं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग मृणाल ठाकुर को ट्रोल कर रहे हैं।

दूसरी तरफ अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है" एक अच्छी महिला ही दूसरी महिला को ऊपर उठाती है" अब लोग इस जवाब को मृणाल ठाकुर से जोड़कर देख रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited