बॉलीवुड

'अंजू होती तो काका जिंदा...' राजेश खन्ना-अंजू महेन्द्रू के अधूरे इश्क पर मुमताज का बयान जलाएगा डिंपल कपाड़िया का जिया

Anju on Rajesh-Anju Love life: भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने भले ही डिंपल कपाड़िया के साथ शादी करके घर बसाया हो लेकिन ये बात किसी से छुपी नहीं है कि वो सच्ची मोहब्बत अंजू महेन्द्रू से करते थे। शादी से पहले राजेश-अंजू के इश्क के चर्चे इंडस्ट्री में फैले हुए थे लेकिन काका के अचानक लिए फैसले ने सबको हैरान कर दिया। राजेश-अंजू की प्रेमकहानी पर एक्ट्रेस मुमताज ने सालों बाद चौंकाने वाला खुलासा किया है....
Mumtaz on Rajesh Khanna Anju Mahendru Love life

Mumtaz on Rajesh Khanna Anju Mahendru Love life

Anju on Rajesh-Anju Love life: बॉलीवुड अदाकारा मुमताज ने ताजा इंटरव्यू में राजेश खन्ना और अंजू महेन्द्रू की लवलाइफ को लेकर बड़ा दावा किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर काका अदाकारा अंजू के साथ रहते तो शायद आज भी जिंदा होते। राजेश खन्ना ने साल 1973 में शादी की थी और दोनों की दो बेटियां हुईं। ऐसा बताया जाता है कि काका और अंजू ने सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और हर कोई मानता था कि ये शादी करेंगे लेकिन राजेश खन्ना ने अचानक से डिंपल कपाड़िया के साथ शादी करने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया। अदाकारा मुमताज एक दौर में अंजू और राजेश दोनों की काफी अच्छी दोस्त थीं, जिन्होंने इनकी अधूरी प्रेमकहानी पर चौंकाने वाला खुलासा किया है और कहा है कि अगर राजेश खन्ना अंजू के साथ रहते तो शायद आज भी जिंदा होते।

बॉलीवुड अदाकारा मुमताज ने कहा, 'अंजू बहुत ही अच्छी होस्ट थीं। जब मेरी शादी हुई तो मेरे पति और मैं उनके घर गए थे और उन्होंने हमारी काफी खातिरदारी की थी। मैं और मेरे पति, अंजू और काका ने साथ में काफी पार्टियां की थीं। अंजू और काका एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। जब मुझे पता चला कि काका की शादी डिंपल से हो रही है तो मैं खुद चौंक गई। मैं आज भी ये कहूंगी कि अगर काका अंजू के साथ रहते तो अब तक जिंदा होते। जब वो बीमार थे तब अंजू उनके बंगले पर उनका ख्याल रखती थीं। अंजू ने हमेशा राजेश की दवा-दारू का ख्याल रखा। वो बहुत ही कमाल की महिला हैं लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। जिससे वो बच न सकी।'

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी पर मुमताज ने बात करते हुए कहा, 'मैंने इस बारे में अंजू से बात की थी तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वो डिंपल से क्यों शादी कर रहे हैं। मैं एक पार्टी में थी और मुझे पता चला कि राजेश की शादी हो चुकी है। अंजू खुद्दार महिला थीं, जिस कारण उन्होंने कभी भी राजेश के खिलाफ कुछ नहीं कहा। वो राजेश के लिए खुश थीं कि वो जिंदगी में आगे बढ़े। उन्हें इस बात ने परेशान नहीं किया कि उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें अचानक से छोड़कर किसी और से शादी कर ली है। हां उन्हें बुरा बहुत लगा था लेकिन उन्होंने अपना दर्द जमाने को नहीं दिखाया था।'

चंद सालों बाद ही दुखों से भर गई थी राजेश खन्ना की शादीशुदा जिंदगी

अंजू महेन्द्रू को छोड़कर डिंपल कपाड़िया के साथ शादी करने वाले राजेश खन्ना को शादीशुदा जिंदगी का सुख भोगने को नहीं मिला। शादी के चंद सालों के बाद ही राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया में विवाद होने लगा और दोनों अलग-अलग रहने लगे। बच्चे होने के बाद भी इन दोनों के रिश्ते नहीं सुधरे और बुढ़ापे तक ये अलग ही रहे। बॉलीवुड इनसाइडर्स की मानें तो राजेश खन्ना जब बहुत ज्यादा बीमार थे तब अंजू महेन्द्रू ने उनका ख्याल रखा और बुढ़ापे की साथी बनीं।

डिंपल कपाड़िया से तलाक लेना चाहते थे राजेश खन्ना

एक दफा राजेश खन्ना आप की अदालत में पहुंचे थे, जिसमें उन्होंने डिंपल संग अपने खराब रिश्ते पर बात की थी। शो के दौरान उन्होंने कहा था कि डिंपल उनके साथ नहीं रहना चाहती हैं लेकिन साथ भी नहीं छोड़ती हैं। वो डिंपल को तलाक देना चाहते थे लेकिन राजेश खन्ना की लाख कोशिशों के बाद भी ऐसा हो न सका। उनके करीबी बताते हैं कि बुढ़ापे में राजेश खन्ना काफी अकेला महसूस करते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited