Munjya: टीवी पर इस दिन दस्तक देगी Sharvari की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 100 करोड़ रुपये

Munjya
Munjya will premiere on Tv: बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी (Sharvari) की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' (Munjya) ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद खूब धमाल मचाया था। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से इस फिल्म को शानदार रिव्यू मिले थे। निर्माताओं को उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई लेकिन ऑडियंस का प्यार मिलने के बाद यह मुमकिन हो पाया। फिल्म का निर्माण दिनेश विजन के बैनर तले हुआ था। अब जो लेटेस्ट जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक शरवरी की फिल्म 'मुंज्या' अब टीवी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
अब जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनके मुताबिक 'मुंज्या' का प्रीमियर शनिवार 24 अगस्त को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर होने जा रहा है। 'मुंज्या' को देखने के लिए दर्शक भी काफी समय से बेताब थे। फिल्म में सभी स्टार्स की एक्टिंग ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था। दिलचस्प बात यह है कि केवल 30 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ रुपये के करीब कमाई की थी।
'मुंज्या' का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। फिल्म में अभय वर्मा और मोना सिंह भी लीड रोल में मौजूद हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शरवरी इन दिनों फिल्म 'वेदा' में नजर आ रही हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक बनर्जी भी लीड रोल में मौजूद हैं। ये मूवी अब तक 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। इसके अलावा शरवरी के पास आलिया भट्ट की स्पाई थ्रिलर 'अल्फा' भी है। फिल्म की शूटिंग इस समय जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited