बॉलीवुड

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दीपिका-श्रद्धा को लेकर कही ऐसी बात, फैंस जानकर हो गए हैरान

नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर को लेकर ऐसी बात कही है जिसे जानने के बाद फैंस भी हैरान हो गए। एक्टर का बयान सुर्खियों में छाया हुआ है। आइए जानते हैं एक्टर ने अपने बयान में ऐसा क्या कहा है। उन्होंने कहा कि मैं उनकी फिल्में नहीं देखी है।
nawaz

Nawazuddin Siddiqui, Deepika Padukone, Shraddha Kapoor (credit Pic: instagram)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड के वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक हैं। एक्टर कई बार अपने बेबाक अंदाज की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर ने दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के बारे में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ऐसी बात कह दी जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया। एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सैयां के बंदकूक के प्रमोशन में बिजी है। एक्टर से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टैग देना है। ये भी पढ़ें- सच्चे प्यार में इन हसीनाओं ने नहीं देखी उम्र की सीमा, खुद से 10- 15 साल बड़े एक्टर्स संग लिए सात फेरे

एक्टर से कहा गया कि आप नई मॉम दीपिका पादुकोण को क्या टैग देंगे। एक्टर ने कहा, मैंने उनका कोई काम देखा नहीं है तो मुझे इसके बार में कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद श्रद्धा कपूर को लेकर सवाल किया गया। एक्टर ने कहा कि मैंने उनका भी काम नहीं देखा है। मुझे उनके बारे में भी नहीं पता। इसके बाद एक्टर से स्त्री 2 को लेकर सवाल किया गया।

अवनीत को लेकर कही ये बात

एक्टर ने कहा, मैंने स्त्री 2 नहीं देखी है। लेकिन मैं ये फिल्म देखूंगा। अवनीत कौर को लेकर एक्टर ने कहा, बहुत ही कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया। बहुत ही इंडिपेंडेंट है और एक्ट्रेस तो कमाल की ही हैं। एक्टर ने हमेशा लीक से हटकर काम किया है। एक्टर की कल्ट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। एक्टर हाल ही में शब्बीर खान की सुपरनैचुरअल थ्रिलर सीरीज अद्भुत के लॉन्च पर नजर आए थे। ये सीरीज सोनी लिव पर 15 सितंबर को स्ट्रीम हो चुकी है। अद्भुत में नवाजुद्दीन के साथ डायना पेंटी, श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा मुख्य भूमिका में है। सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इसके अलावा एक्टर की कई पाइपलाइन में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited