बॉलीवुड

Pati Patni Aur Woh Do: एक या दो नहीं बल्कि तीन हसीनाओं के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करेंगे Ayushmann Khurrana, जानिए नाम

Ayushmann Khurrana’s next with Mudassar Aziz: बॉलीवुड का गलियारों से अब जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार मुदस्सर अजीज के साथ बनने जा रही आयुष्मान खुराना की फिल्म में एक नई हसीना की एंट्री हुई है। वो इस मूवी में तीन अदाकाराओं के साथ बड़े परदे पर रोमांस करते नजर आएंगे।
Ayushmann Khurrana’s next with Mudassar Aziz

Pic Credit: Instagram/ayushmannk/

Ayushmann Khurrana’s next with Mudassar Aziz: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना लंबे से किसी बड़ी फिल्म में दिखाई नहीं दिए हैं। बीते कई महीनों से आयुष्मान खुराना अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को एक के बाद एक फिनिश कर रहे हैं। काफी समय पहले आयुष्मान खुराना को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने एक कॉमेडी मूवी के लिए मशहूर डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के साथ हाथ मिलाया है। इस नई मूवी को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुदस्सर अजीज की नेस्ट मूवी में आयुष्मान खुराना एक या दो नहीं बल्कि 3 हसीनाओं के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आ रहे हैं। तो चलिए हैं बॉलीवुड की इन हसीनाएं के नाम।

पिंकविला से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक फिल्म 'पति पत्नी और वो' में दो फीमेल लीड्स नजर आई थीं। मगर अब 'पति पत्नी और वो दो' में तीन फीमेल लीड्स नजर आएंगे। भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा प्रोडक्शन में आयुष्मान खुराना के साथ सारा अली खान, वामिका गब्बी और रकुल प्रीत सिंह अहम रोल में नजर आएंगी। इस कॉमेडी फिल्म की बाकी डिटेल्स को अभी सीक्रेट रखा है। सारा अली खान और वामिका गब्बी पहले से इसका हिस्सा थीं लेकिन आयुष्मान खुराना स्टारर में रकुल प्रीत सिंह की एंट्री नई हुई है।

बताया जा रहा है कि मेकर्स इस मूवी को साल 2025 में ही सितंबर में शुरू करे देंगे। सितंबर में 'पति पत्नी और वो दो' को सितंबर में शुरू करने के बाद मेकर्स की प्लानिंग है कि वो साल 2026 के सेकंड हाफ में आयुष्मान खुराना स्टारर को रिलीज कर दें। स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार है। इसके अलावा आयुष्मान खुराना के पास हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited