Ponniyin Selvan 2 Twitter Review: ऐश्वर्या राय की फिल्म ने जीता फैंस का दिल, दर्शकों ने बताया सुपरहिट

ponniyin selvan 2 Twitter Review
- पोन्नियिन सेल्वन 2 आज 28 अप्रैल के दिन रिलीज हो गई है।
- डायरेक्टर मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।
- फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी लीड रोल में मौजूद हैं।
Ponniyin Selvan 2 Movie Twitter Review in Hindi: डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को बड़े बजट पर बनाया गया है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी हाइप है। जिसके साथ ही अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। पोन्नियिन सेल्वन 2 को आज यानि 28 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का फर्स्ट पार्ट फैंस ने काफी पसंद किया था, बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की थी। जिस वजह से पोन्नियिन सेल्वन 2 से भी दर्शकों को बहुत सारी उम्मीदें हैं। चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की मूवी पोन्नियिन सेल्वन 2 को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, रिलीज के बाद अब फिल्म को लेकर फैंस का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। ट्विटर पर पोन्नियिन सेल्वन 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आइए एक बार ट्विटर रिएक्शन पर नजर डालते हैं।
फैंस से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
पोन्नियिन सेल्वन 2 को लेकर देशभर में फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बीते काफी दिनों से फिल्म की कास्ट प्रमोशन में बिजी चल रही थी। इस बीच ट्विटर पर भी मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। फैंस का मानना है कि यह अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की तुलना फैंस बाहुबली सीरीज से कर रहे हैं।
पोन्नियिन सेल्वन 2 को लेकर एक फैन ने लिखा, 'इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए मणिरत्नम सम्मान के हकदार हैं, अद्भुत स्टोरी, कास्ट, सीन, डायलॉग और गाने। #विक्रम, #ऐश्वर्याराय और #त्रिशा ने अपने एक्टिंग से दिल जीत लिया। यह एक मस्ट वॉच मूवी है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'ये फिल्म बाहुबली से 100 गुना अच्छी मूवी है, क्या फिल्म है, पैसा वसूल।'
पहले दिन करेगी जबरदस्त कमाई
'पोन्नियन सेल्वन 2 को जबरदस्त ओपनिंग मिल सकती है। ओपनिंग डे पर तमिलनाडु में 15 करोड़ का कारोबार बहुत आसानी से कर लेगी। इसके साथ ही देश के बाकी हिस्सों में भी फिल्म की कमाई 10 करोड़ के आसपास रह सकती है, फिल्म को करीब 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited