बाबिल खान ने जिन स्टार्स का वीडियो में लिया नाम, वही उतरे एक्टर के सपोर्ट में, शराब से दूर रहने की दी सलाह

Bollywood Stars in Support of Babil Khan
Bollywood Stars in Support of Babil Khan: बॉलीवुड स्टार्स अभिनेता बाबिल खान के सपोर्ट में उतर आए हैं। रोते हुए बाबिल ने जिन स्टार्स का नाम लिया उन सभी स्टार्स ने बाबिल खान को समझाते हुए पोस्ट किया है। राघव जुयाल, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे स्टार्स ने बाबिल खान के लिए पोस्ट किया है। इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि ऐसे लोगों से दूर रहो। साथ ही राघव जुयाल ने बाबिल खान का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि तुम्हें अपने पिता की विरासत को आगे लेकर जाना है।
बाबिल खान( Babil Khan) की वीडियो पर रिएक्ट करते हुए अभिनेता हर्षवर्धन राणे( Harshvardhan Rane) ने पोस्ट किया है। उन्होंने बाबिल खान को सलाह दी है कि आपको एक्टिंग विरासत में मिली है और इस विरासत को आगे बढ़ाओ। अपनी कला पर काम करो, हर्षवर्धन ने बाबिल खान को सलाह दी है वह आफ्टरपार्टी से बचकर रहे। आप ऐसे लोगों को अपने साथ गलत करने की इजाजत ही नहीं दोगे तो वह कुछ नहीं कर सकते।
राघव जुयाल( Raghav Juyal) ने बाबिल खान को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि पता नहीं बाबिल ने ऐसा क्यों कहा, मैंने हमेशा उसके साथ खड़ा रहा हूँ। हम दोनों अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे। अनन्या पांडे ने भी बाबिल खान की माफी वाली स्टोरी को शेयर करते हुए पोस्ट किया था। वहीं अभिनेत्री ऋद्धि डोगरा ने बाबिल खान हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मैं समझ सकती हूँ कि वह बहुत खराब समय से गुजर रहे हैं और यह बहुत से लोगों ने फ़ील किया है। आपको अपनी मदद खुद करनी होगी। पता दें कि सिद्धांतह चतुर्वेदी ने भी बाबिल खान के लिए पोस्ट किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited